All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

बूट पॉलिस कर बेरोजगारों युवाओं ने किया सेवावृद्धि का विरोध

सरकारी नीति के खिलाफ में प्रदेश भर में बेरोजगार सेना का प्रदर्शन

104Views


भोपाल। शाासकीय कर्मचारियों की सेवावृद्धि के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है। बेरोजगार सेना के बैनरतले बेरोजगार युवाओं ने रविवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। सरकार के फैसले को युवाओं के साथ अन्याय बताते हुए कहीं थाली बजाकर तो कहीं बूट पॉलिश करके युवाओं ने अपना विरोध दर्ज कराया और प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है।
      बेरोजगार सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं युवा हल्ला बोल मप्र के प्रदेश अध्यक्ष राज प्रकाश ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर सरकार शाासकीय सेवकों को समय पर सेवानिवृत्ति देने के बजाय उसे बढ़ाने की कवायद में जुटी है। जबकि बुजुर्ग कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य बोझ होगा, जो उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेगा। यह निर्णय पूरी तरह से युवा विरोधी है। जबकि लाखों की संख्या में पहले से ही पद रिक्त हैं और वह इनको भरने से बच रही है। इतना ही नहीं इनको भरने के बजाय खत्म किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सोची-समझी रणनीति के तहत युवाओं को स्थायी रूप से बेरोजगार रखने की योजना है। इसके विरोध में ही आज प्रदेश भर में सरकार के निर्णय का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया है। यदि सरकार अपने निर्णय पर पुर्नविचार नहीं करती है तो इसे उग्र किया जाएगा।

25 के बाद उग्र प्रदार्शन की तैयारी
प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना था कि यदि सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो 25 फरवरी के बाद हमारे द्वारा प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे। इसके पहले युवाओं को जागरूक करने अभियान भी चलाया जाएगा। रविवार को राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, शहडोल सहित कई स्थानों में किया गया।

यह है आक्रोश की वजह
दरअसल सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 63 वर्ष करने का मसौदा बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है। युवाओं का कहना है कि प्रदेश में पहले से ही 30 लाख युवा रोजगार की तलाश में है। वहीं कार्यरत कर्मचारियों को यथावत रखने का प्रयास किया जा रहा है। यह अन्याय है।

admin
the authoradmin