All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्यसियासत

आप की मप्र राज्य इकाई भंग

66Views

भोपाल। आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह निर्णय संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक द्वारा लिया गया है। संगठन के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया कि यह संगठनात्मक फेरबदल सामान्य प्रक्रिया है। इसके पहले हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की प्रदेश इकाईयों को भंग किया जा चुका है। समझा जा रहा है कि आगामी एक माह में नई इकाई का गठन कर लिया जाएगा। इसके पहले 4 फरवरी को राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक की अध्यक्षता में प्रदेश के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। इसमें निर्वतमान अध्यक्ष पंकज सिंह के रहने की भी संभावना है।

admin
the authoradmin