ईरान
उत्तर पश्चिमी ईरान के पश्चिम अजरबैजान के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया। ईरान की आईआरएनए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 440 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
ईरान के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बचाव दलों को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में भेजा गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। एक अधिकारी ने वहां के सरकारी टीवी को बताया है कि कुछ प्रभावित इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कुछ इलाकों में बिजली कटौती की भी सूचना है। आपको बता दें कि ईरान ने हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों को सामना किया है।
भूकंप आने पर क्या करें?
– भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
– या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
– भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
– भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
भूकंप आने पर क्या ना करें?
– भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
– भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
– भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
– भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
You Might Also Like
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...