All Type Of Newsमध्य प्रदेशराज्य

जनवरी से कर्मचारियों को मिलेगा 4 प्रतिशत डीए का लाभ

67Views

भोपाल। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को अब 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता DA मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद शुक्रवार वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इसके बाद राज्य के 5 लाख कर्मचारियों को फरवरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। यह जनवरी के वेतन से जोड़कर दिया जाएगा। जबकि इसके पहले राज्य के कर्मचारियों को यह 34 प्रतिशत दिया जा रहा था। वहीं पेंशनरों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो केंद्र सरकार के पेंशनरों की तुलना में पांच प्रतिशत कम है।

admin
the authoradmin