दपूमरे में पदस्थ उप निरीक्षक एन. श्रीनिवास राव भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित

बिलासपुर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट सेटलमेंट में पदस्थ उप निरीक्षक श्री एन. श्रीनिवास राव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया।

श्री एन. श्रीनिवास राव ने भारतीय रेलवे में आरपीएफ विभाग में वर्ष 1995 में आरक्षक के पद पर ज्वाईन किया थे और अपने कठिन परिश्रम के बदौलत आज उप निरीक्षक के पद पर पंहुचे है। इन्होने अपने 27 वर्ष की गौरवशाली रेल सेवा को पुरा कर लिया है। श्री एन. श्रीनिवास राव, उप निरीक्षक के द्वारा यह पदक प्राप्त कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मान बढाया है।

श्री एन. श्रीनिवास राव के इस सम्मान पर इनके पदक पाने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महाप्रबंधक, श्री आलोक कुमार के द्वारा इन्हे बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना दी एवं महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, बिलासपुर के द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

admin
the authoradmin