–हृदय प्रदेश ने दुनिया को दिया समावेशी विकास का मंत्र
-जी-20 के थिंक 20 ने जारी 6 सूत्रीय भोपाल घोषणा पत्र
भोपाल। जीडीपी छोड़कर जीवन स्तर को विकास का सूचक माना जाय। समावेशी विकास के लिये दुनिया को यह अवधारणा जी-20 के थिक 20 से मिली है। ग्लोबल गवर्नेंस विद लाइफ, वैल्यूज एंड वेलबीइंग-फोस्टरिंग कोऑपरेशन इन फ्रेमवर्क, फाइनेंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित दो दिवसीय मंथन के बाद यह निष्कर्ष सामने आया है। समापन समारोह के दौरान जारी भोपाल घोषणा पत्र में शामिल 6 अहम बिंदुओं में इसको पहले स्थान पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें….जी 20 के डेलिगेट्स को भायी मध्यप्रदेश की कला और शिल्प
सम्मेलन के परिणामों को साझा करते हुए आरआईएस के महानिदेशक सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि विकास का मॉडल समावेशी होना चाहिए। जिसमें यह ध्यान दिये जाने की जरूरत है कि विकास का पैमाना जीवन स्तर पर आधारित स्थिर सिद्धांत पर आधारित हो। इसके लिये वित्तीय संस्थाओं को नीतियों में परिवर्तन जरूर करना पड़ेगा। बशर्ते यह विकाशसील देश बनने की ओर अग्रसर देशों की वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर नियम बनाये जाएं। विकास परिवर्तन के दृष्टिकोण में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री चर्तुेवेदी ने कहा कि इसमें महिलाओं की भूमिका को पहचाने जाने की जरूरत है। इसके साथ ही बच्चों पोषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे विशिष्ट मुद्दों को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी और परिणामी स्वास्थ्य संकट, एलडीसी पर असमान बोझ, देशों में असमान विकास, आपूर्ति-श्रृंखला व्यवधान आदि ने विकास की बहुआयामी प्रकृति पर व्यापक चर्चा आवश्यकता और तकनीकि और नैतिक मूल्यों के साथ काम करने की आवश्यकता पर भी यहां जोर दिया गया। यह तभी हो सकता है जब हर इंसान एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की भावना में तकनीक और हरित-नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि और विकास का हिस्सा माना जाय।
यह भी पढ़ें…भविष्योन्मुखी, टिकाऊ, पर्यावरण अनुरूप अधो-संरचना विकास” पर थिंक-20 के प्लेनरी सेशन में हुआ मंथन
घोषणा पत्र की यह सिफारिशें
-वैश्विक आर्थिक परिदृश्य – वैकल्पिक समाधानों की आवश्यकता
-जीवन और मूल्य आधारित विकास प्रतिमान
-एसडीजीएस में तेजी लाना
-व्यापार, निवेश और वैश्विक मूल्य श्रृंखला
-एक स्वास्थ्य
-बच्चे-हमारा भविष्य
-आपदा प्रबंधन अवसंरचना का वित्तपोषण
काबिलेगौर बात यह भी..
दक्षिण एशिया के लिए यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक जॉर्ज लारिया-अदजेई ने कहा, एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का जी20 विजन है कि, व्यक्तियों और राष्ट्रों की मस्तिष्क शक्ति या संज्ञानात्मक क्षमताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके लिए एक नए विकास मॉडल की आवश्यकता है। जी20 की अगुवाई में भारत के साथ यह नया मॉडल सामने आएगा।
You Might Also Like
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
नई दिल्ली भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि कप्तान रोहित शर्मा को गुरुवार से...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि
खंडवा देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक...