Uncategorized

स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी-जल्दी खत्म होने से ऐसे रोके

55Views

नई दिल्ली

एक ऐसा फोन आपके हाथ में होना जिसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है, यह बहुत परेशान करता है। खासकर के अगर आप कहीं बाहर हों, फोन की बैटरी लो हो या जल्दी खत्म हो जाती हो, आप घंटों फोन चार्ज करते हो और चार्जिंग उससे आधे टाइम में ही खत्म हो जाए। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। अगर आपका फोन काफी पुराना हो गया है तो आप बैटरी ठीक करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। लेकिन अगर आपका फोन पुराना नहीं है और उसकी बैटरी हेल्थ भी ठीक है तो कुछ कारणों पर ध्यान देकर इसे बेहतर जरूर किया जा सकता है। इन आम गलतियों से बचकर आप स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी-जल्दी खत्म होने से रोक सकते हैं।

पिक्चर-इन-पिक्चर मोड:
अगर अपने फोन पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का इस्तेमाल किया है तो आपको पता होगा की इसका मतलब है वीडियो को छोटे बॉक्स में देखना और साथ-साथ में अन्य ऐप्स का प्रयोग करना। यह कनविनिएंट तो है लेकिन ऐप्स को एक-साथ इस्तेमाल करने से बैटरी तेजी से ड्रेन होती है।

इस सेटिंग को एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डिसेबल करने के लिए फोन की सेटिंग्स में ऐप्स सेक्शन में जाएं। आईफोन में जनरल सेक्शन में पिक्चर-इन-पिक्चर में जाएं। इसके बाद लिस्ट में से ऐप सेलेक्ट कर लें। इसके बाद आप ऐप की जनरल सेटिंग्स या परमिशन देख पाएंगे। यहां से आप इसे डीएक्टिवेट कर पाएंगे।

लोकेशन ट्रैकिंग ऐप्स:
ऐसी कई सारी ऐप्स होती है जो लोकेशन ट्रैक कर सकती हैं। और आप शायद सोचते होंगे की ये लोकेशन ट्रैकिंग तभी करती है जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यह बैकग्राउंड में भी हमेशा ट्रैकिंग करती रहती हैं जिससे फोन की बैटरी लाइफ तेजी से ड्रेन होती है।

इससे बचने का सबसे आसान उपाय है की सीधे फोन की लोकेशन ट्रैकिंग को ही डिसेबल/डीएक्टिवेट कर दें। एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में ऐसा ऊपर से नीचे स्क्रॉल करने पर आने वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू में लोकेशन ऑफ कर के किया जा सकता है।

नोटिफिकेशन्स:
जब भी स्मार्टफोन में कोई नई ऐप डाउनलोड करते हैं तो अधिकतर समय नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स या तो हम बिना चेक किए एनेबल कर देते हैं या ये ऑटोमेटिकली एक्टिवेट हो जाती है। लेकिन हमें हमेशा हर ऐप की नोटिफिकेशन्स की जरूरत नहीं होती। हर ऐप से नोटिफिकेशन आने पर इससे फोन की बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है। आप बैटरी लॉस से बचने के लिए सिर्फ जरूरी ऐप्स की नोटिफिकेशन सेटिंग ऑन रखें।

बैटरी सेविंग टिप्स और ट्रिक्स:
सबसे पहले फोन के साथ आने वाले चार्जर से ही फोन को चार्ज करें। इससे बैटरी अपनी मैक्सिमम कैपेसिटी पर काम कर पाएगी। यह चार्जिंग स्पीड में भी मदद करेगा। यह चेक करना भी जरूरी है की आपके फोन की बैटरी लाइफ कौन-सी ऐप सबसे ज्यादा खा रही है। फोन सेटिंग्स के बैटरी सेक्शन में जाकर आप यह देख सकते हैं। इन ऐप्स के बारे में जानने के बाद इनकी परमिशन सीमित कर दें। इससे आपकी बैटरी हेल्थ पर काफी फर्क पड़ेगा।

पावर-सेविंग मेथड्स:
इन पावर-सेविंग ट्रिक्स से हो सकता है की आपको बाहर जाते समय अब स्मार्टफोन बैटरी को लेकर टेंशन ना लेनी पड़े। आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को ऑप्टिमाइज कर पाएंगे और उसे जल्दी खत्म होने या ड्रेन होने से रोक पाएंगे।

 

admin
the authoradmin