नई दिल्ली
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज वर्ष 2023 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Oppo A78 5G को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है। कंपनी ने ट्विट करते हुए कहा था कि 5G की शुरुआत हो चुकी है और Oppo A78 5G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और फास्ट स्पीड का एक्सपीरियंस करने का यह सही समय है। इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए जा सकते हैं जिसमें 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8GB की रैम, ड्यूल रियर कैमरा और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल।
Oppo A78 5G के संभावित फीचर्स
Oppo A78 5G में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही 33 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में माली-जी7 एमसी2 जीपीयू प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है। Oppo A78 5G को हाल ही में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल मेमोरी सपोर्ट भी दिया गया है।
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है। दोनों कैमरा सेंसर 30fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
क्या हो सकती है कीमत: इस डिवाइस की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। Oppo ने घोषणा की है कि वह 2023 से चुनिंदा मॉडलों के लिए ColorOS अपडेट रोलआउट करेगा। साथ ही यह भी कहा है कि ये मॉडल्स Android 13 पर आधारित होंगे।
You Might Also Like
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
नई दिल्ली मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का...