-पहले भी सामने आ चुका है बच्चों के साथ अनुराग
भोपाल। प्रदेश के कई कलेक्टर अपने जिलों में न केवल जनता का मन मोह रहे हैं बल्कि अपने कार्यों की वजह से प्रदेश भर के लोगों का ध्यान भी आकर्षित कर रहे हैं। छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटले के साथ सतना कलेक्टर अनुराग चौधरी का नाम भी इनमें शामिल है। मैहर के ग्राम पंचायत बरा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में अनुराग कुर्सी के बजाय जमीन पर बैठे दिखाई पड़ रहे हैं। वही शीतला मोहनखेड़ा तहसील के लिंगा माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ चर्चा करती हुई मिली। सरकारी स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर दिखी इस पहल पर लोग जहां इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेहतर प्रशासक बताते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे हैं।
बताया जाता है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा अपने नियमित भ्रमण कार्यक्रम के तहत मैहर अंतर्गत बरा ग्राम पंचायत क्षेत्र पहुंचे थे। इसके बाद वह न केवल हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंच गए बल्कि पठन पाठन की गतिविधियों का जायजा लेते हुए प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ संवाद भी किया। खास बात यह है कि यह पूरी चर्चा बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर की है। जैसे ही इस चित्र जारी हुआ, लोगों ने इसे हाथो-हाथ लिया।
जबकि छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम लिंगा में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला लिंगा का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में चर्चा की तथा उनसे सवाल जवाब कर शिक्षा के स्तर का आंकलन भी किया।
इस पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रंजना शुक्ला ने कहा कि जी जो जमीन में टाटपट्टी पर बैठ सरकारी स्कूल में बच्चों का पठन पाठन देख रहे हैं। ऐसे कलेक्टर हो तो जिले की दशा दिशा ही बदल जाएगी। हमे आप पर गर्व है सर। वहीं हिमांशु पांडेय ने प्रशासनिक कार्यों के प्रति बतौर कलेक्टर अनुराग वर्मा की प्रतिबद्धता साझा करते हुए बताया है कि वह शाम 7 बजे तक कार्यालय में मिल जाते हैं।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत के बाद रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप लिया
रतलाम रतलाम जिले के बाजना में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे तनाव ने उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस...
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....