सूर्यकुमार यादव दिलाते हैं विव रिचर्ड्स की याद, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान
नई दिल्ली
भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। वह जब मैदान पर उतरते हैं तो कप्तान भी समझ नहीं पाता कि वह फील्डिंग किस तरह से सेट करें। सूर्या के पास मैदान के चारों तरफ खेलने की क्षमता है यही वजह है उन्हें टी20 क्रिकेट के नए मिस्टर 360 के नाम से जाना जा रहा है। उनकी हालिया फॉर्म इतनी गजब की है कि वह मौजूदा आईसीसी टी20 रैंकिंग में राज कर रहे हैं। सूर्या की लाजवाब बल्लेबाजी देखने के बाद देश विदेश के खिलाड़ी उनकी खूब प्रशंसा करते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्टार खिलाड़ी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे पढ़ने के बाद खुद सूर्यकुमार यादव का दिल भी बाग-बाग हो जाएगा।
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने सूर्यकुमार यादव की तुलना वेस्टइंडीज के लीजेंड विव रिचर्ड्स से की है। मूडी का कहना है कि सूर्या की बल्लेबाजी उनको विव रिचर्ड्स की याद दिलाती है। स्पोर्ट्सतक को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जब टॉम मूडी से टी20 क्रिकेट में उनके सबसे पसंदीदा बल्लेबाज का नाम पूछा तो उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया।
मूड ने कहा 'सूर्यकुमार यादव। वह जिस तरह से खेलते हैं, वह लुभावना है। यह मुझे बहुत याद दिलाता है … जब मैं एक युवा क्रिकेटर था, विवियन रिचर्ड्स को पसंद करता था। ऐसा खिलाड़ी जो लगता है कि अकेले ही खेल पर नियंत्रण रखता है।'
टी20 में उनकी फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई ने उनके कद में भी इजाफा किया है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में उन्हें टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई थी, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में भी इसी भूमिका में नजर आएंगे। श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में सूर्या ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा था। उनके इस शतक के दम पर ही भारत सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा था।
You Might Also Like
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
नई दिल्ली मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...