मध्य प्रदेश

पवन उर्जा प्रस्ताव को एमआईसी की मंजूरी

79Views

भोपाल। नगर निगम परिषद की आपत्ति के बाद भी महापौर परिषद mic ने पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। खास बात यह है कि इस प्रस्ताव को विपक्षी दल कांग्रेस की आपत्ती के बाद वापस किया था। परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी निगम की खस्ताहाल आर्थिक स्थित का हवाला देकर प्रस्ताव को औचित्यहीन ठहराया था।

यह भी पढ़ें.. एजेंडे पर नहीं बनी राय, भाजपा और कांग्रेस पार्षद जल्द फिर आमने-सामने नजर आएंगे
क्योंकि 74 करोड़ के 15 मेगावॉट विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत बिजली उत्पादन इकाई की स्थापना नीमच जिले में प्रस्तावित है। जबकि निजी भागीदारी पर पैसा निगम लगा रहा है। विपक्ष की आपत्ति के आधार पर प्रस्ताव पुनर्विचार के लिए वापस कर दिया था। इसके  चलते यह मामला अटक गया। पर बुधवार को सभी आपत्तियों को खारिज करते हुए मंजूरी प्रदान कर दी गई। महापौर मालती राय ने बताया कि इस प्रस्ताव की तर्ज पर सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। यह लगभग 28 करोड़ रूपये का है। आगामी 25वर्षो तक निगम को इससे सस्ते दर पर बिजली प्राप्त होगी।

admin
the authoradmin