श्रीराम के ननिहाल में आना मेरा सौभाग्य, 15 साल शासन करने दिया उसके लिए धन्यवाद : शाह

कोरबा
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाजपा कार्यकतार्ओं ने जोशीला स्वागत किया क्योंकि पहले रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव हुआ और वे कोरबा पहुंच गए। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है और यहां की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा को 15 साल शासन करने का मौका दिया और उसी का नतीजा था कि बीमारु राज्य को विकसिल राज्य बनाया।
उल्लेखनीय है कि श्री शाह झारखंड के चाईबासा से सीधे कोरबा पहुंचे, पहले उन्हें राजधानी रायपुर होते हुए कोरबा पहुंचना था लेकिन ऐन मौके पर उनके दौरे में बदलाव किया गया और वे सीधे कोरबा। जहां पहले से मौजूद भाजपा कार्यकतार्ओं ने उनका जोशीला स्वागत किया और कार्यकतार्ओं ने उन्हें हल भेंट किया गया। इंदिरा स्टेडियम स्थित मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आना उनका सौभाग्य है, यहां की जनता ने भाजपा को 15 साल शासन करने का मौका दिया उसके लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि पहले सभी छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य कहते थे, लेकिन भाजपा ने इसे बीमारू से विकसित राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केवल झूठ बोलते हैं, कांग्रेस ने भ्रष्टाचार करने के अलावा कुछ नहीं किया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा सांसद गोमती साय, सांसद सरोज पांडेय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नंद कुमार साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत कई नेता मौजूद थे।
You Might Also Like
यात्रियों को मिली नई ट्रेन सुविधा: रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी
रायपुर, छत्तीसगढ़ को रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार के रेल...
धर्मांतरण पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म, वामपंथी सांसदों ने अमित शाह को लिखा पत्र
रायपुर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में सियासत गरमाई हुई है। इसकी चिंगारी अब दिल्ली तक पहुंच गई...
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जलशक्ति मंत्री से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना को लेकर हुई अहम चर्चा
नई दिल्ली, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से सौजन्य मुलाकात की।...
जैविक कृषि, कोदो-कुटकी और उन्नत खेती के लिए किसानों को करें जागरूक – रामविचार नेताम
रायपुर कृषि तथा किसान कल्याण और आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने जिला मुख्यालय कांकेर में बालोद, धमतरी और...