डिंडौरी
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में 2 करोड़ रूपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है। आरोप है कि डिंडौरी में पदस्थ तात्कालीन आदिवासी सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने यह घोटाला किया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जनजातीय विभाग के कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है जिसके बाद जनजातीय विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि वर्ष 2019 से 2021 तक अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। अपने कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने इस घोटाले को अंजाम दिया है। ख़ास बात यह है कि जब अमर सिंह उइके डिंडौरी आदिवासी सहायक आयुक्त बने उस वक्त प्रदेश में कमलनाथ सरकार थी और आदिवासी विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डिंडौरी विधायक ओमकार मरकाम थे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री के गृह जिले में आदिवासी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति घोटाले उजागर होने पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधराज बिलैया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने मामले में सफाई दी है। मरकाम ने खुद पर एवं तात्कालीन कांग्रेस सरकार पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कलेक्टर ने जो पत्र जनजातीय विभाग के कमिश्नर को लिखा है उसमें उन्होंने अभिमत देते हुए स्पष्ट लिखा है की बैंक स्टेटमेंट के परीक्षण में राशि का आहरण होना पाया है साथ ही उन्होंने विस्तृत जांच की मांग की है। मामले पर कलेक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद है लिहाजा उन्होंने विस्तृत जांच के लिए जनजातीय विभाग के कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है।
You Might Also Like
डेढ़ वर्षों से गुमशुदा 19 वर्षीय नवयुवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये...
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुँचेगा पानी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भागीरथ पूर्व प्रधानमंत्री...
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन - उप मुख्यमंत्री शुक्ल श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में...
“संभावना’’ गतिविधि में हुई भोजपुरी गायन एवं नृत्य प्रस्तुति
भोपाल जनजातीय संग्रहालय में नियमित आयोजन 'संभावना' के क्रम में प्रहलाद कुर्मी एवं साथी (सागर) द्वारा राई नृत्य, केवल कुमार...