उपार्जन केन्द्रो में किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या न होः-प्रभारी मंत्री
उपार्जन केन्द्रो में आए किसानो के संवाद कर खरीदी के संबंध में ली जानकारी
सिंगरौली
जिले के प्रवास पर आये जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग के द्वारा आज धान उपार्जन केन्द्र जमगड़ी एवं सरई का निरीक्षण किया गया। तथा उपस्थित किसानो से संवाद कर खरीदी केन्द्रो पर की गई व्यवस्थाओ के संबंध में जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता,रमापति जयसवाल उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महिला स्वा सहायता समूहो को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपार्जन केन्द्रो की जिम्मेदारी सौपी जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी खरीदी केन्द्रो पर किसानो के लिए पेयजल, छाया आदि की उचित व्यवस्था रहे। तथा जिन किसानो द्वारा अपने धान का बिक्रय कर दिया गया है उन्हे समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करे। अपने भ्रमण के दौरान सरई में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरई नगर परिषद का गठन होने से अब और तीव्र गति से यहा का विकास होगा। प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे लायक विकास से संबंधित जो भी कार्य होगे उन्हे तत्काल पूर्ण किया जायेगा। उन्होने कहा कि सरई के विकास कार्य हेतु कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य को तीव्र गति दी जायेगी।
उपार्जन केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को कलेक्टर ने अवगत कराया कि जमगड़ी उपार्जन केन्द्र में अब तक 6656 क्विटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। एवं उपार्जन केन्द्र सरई में 7954 क्विटल धान का उपार्जन किया गया है। उन्होने बताया कि खरीदी केन्द्रो में लगातार पंजीकृत किसानो द्वारा अपनी फसल का बिक्रय किया जा रहा है। वही सभी केन्द्रो में नोडल अधिकारियो की तैनाती की गई है। इस अवसर पर एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी, सहकारिता अधिकारी श्री गुप्ता, सिया राम जयसवाल, मोतीलाल प्रजापति, कृष्णा प्रसाद जयसवाल, द्रोपदी सिंह, जेपी साहू, द्रोपदी सिंह, सुधीर शर्मा, सी.डी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
You Might Also Like
पोर्नहब पर शैक्षिक वीडियो अपलोड करने से हो रही ज्यादा कमाई : जारा डार
इंदौर जारा डार सोशल मीडिया पर एक मशहूर नाम है। उन्होंने पीएचडी ओनलीफैन्स मॉडल बनने के लिए बीच में ही...
पंडित प्रदीप मिश्रा बोले वर्तमान समय में एकता बेहद जरूरी
सीहोर आज के समय में संगठित रहना समय की जरूरत है। इसके लिए पहल होना आवश्यक है। सीहोर में सर्व...
गोपाल मंदिर में शादी का मुद्दा गरमाया, संभागायुक्त ने डिप्टी कलेक्टर सहित दो अधिकारियों को हटाया
इंदौर होलकर कालीन जिस ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को स्मार्ट सिटी कंपनी ने करोड़ों रुपये खर्च कर संवारा, उस आस्था के...
मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को इंदौर-भोपाल में अवकाश घोषित
इंदौर/भोपाल मकर संक्राति पर मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। भोपाल सहित अन्य जिलों में इसके अलग-अलग आदेश जारी किए गए...