छत्तीसगढ़

मार्फिन पाउडर के साथ दो गिरफ्तार

58Views

रायपुर

इंदौर से रायपुर आई एनसीबी की टीम ने नशीला मार्फिन पाउडर के साथ दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर को एनसीबी की टीम ने रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इनके पास से 4 ग्राम मार्फिन पाउडर जब्त किया गया है। बता दें जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम इंदौर से ही इन आरोपितों को ट्रैक कर रही थी। एनसीबी की टीम ने दोनों आरोपितों को देवेंद्र नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल अब इस मामले मे आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दरसअल, दीप्ति रानी भारद्वाज पाली बिलासपुर और संदीप चंद्राकर महासमुंद का निवासी है। दोनों आरोपित दीप्ति रानी भारद्वाज और संदीप चंद्राकर मार्फिन पाउडर को एक पार्सल में डाला था और पार्सल में टी-शर्ट होने का बोलकर गोवा भेजने के लिए बुक किया था। इसी दौरान कोरियर कंपनी को शक हुआ तो कंपनी के पदाधिकारियों ने एनसीबी को मेल कर इस खबर की जानकारी दी। जिसके बाद इंदौर की एनसीबी टीम ने वहीं से इन आरोपितों को ट्रैक करना शुरू की और ट्रैक करती हुई रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंची। जहां दोनो को गोवा जाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

admin
the authoradmin