26 अधिकारियों की पदस्थापना में हुआ बदलाव
–
भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों की पदस्थापना में बदलाव किया है। शुक्रवार जारी इस सूची के बाद पन्ना जिला पंचायत सीईओ रहे बालागुरू के जल निगम के नये मुख्य महाप्रबंधक होंगे। साथ ही इनको उप सचिव मप्र शासन का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा वर्ष 2018 बैच के 9 अधिकारियों को अनुविभागीय अधिकारी से पदोन्नति देते हुए जिला पंचायतों का मुख्य कार्यापालन अधिकारी बनाया गया है। जबकि वर्ष 2020 के 8 अधिकारियों को सहायक कलेक्टर के स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।
दूसरी तरफ वर्ष 2002 बैच की मंजूष विक्रांत राय को अपर कलेक्टर पद से हटाते हुए सीईओ जिला पंचायत शाजापुर और इसी बैच के जगदीश कुमार गोपे को सीईओ जिला पंचायत कटनी से हटाकर उपसचिव मंत्रालय पूल पदस्थ किया गया है। 2008 बैच के अधिकारी अभिषेक दुबे बुरहानपुर जिला पंचायत के नये सीईओ होंगे। यह अभी संयुक्त नियंत्रक के तौर पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। इनके अलावा 2017 बैच के अधिकारी रोहित सिसोनिया बुरहानपुर के बजाय हरदा जिला पंचायत सीईओ होंगे। वहीं 2016 बैच की निशा सिंह शाजापुर जिला पंचायत सीईओ के बजाय जिले में ही अपर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। 2013 बैच के अमर बहादुर सिंह अब सीईओ जिला पंचायत छतरपुर के स्थान पर जबलपुर संभाग के अपर आयुक्त राजस्व बनाए गए हैं। 2015 बैच की सीईओ जिला पंचायत अलीराज पुर रही संस्कृति जैन सतना जिले में अपर कलेक्टर का दायित्व संभालेंगी। 2016 बैच के अधिकारी सीईओ जिला पंचायत झाबुआ के स्थान पर नगर निगम इंदौर में अपर आयुक्त होगे। सीईओ जिला पंचायत राजगढ़ रही इसी बैच की प्रीती यादव को उप सचिव बनाते हुए मंत्रालय पदस्थ किया गया है। सीईओ जिला पंचायत खरगोन रहे 2017 बैच के दिव्यांक सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर की जिम्मेदारी सौपी गई है।
2018 बैच के यह अधिकारी बने जिला पंचायत सीईओ
सिद्धार्थ जैन टीकमगढ़, सुश्री तपस्या परिहार छतरपुर, शिशिर गेमावत कटनी, अभिषेक चौधरी अलीराजपुर, संघ प्रिय पन्ना, अमन वैष्णव झाबुआ, अक्षय कुमार तेग्रवाल राजगढ़, डॉ. नेहा जैन अशोक नगर और सुश्री ज्योति शर्मा खरगोन
2020 के यह अधिकारी बने एसडीएम
1: हिमांशु जैन लखनादौन, जिला सिवनी,
2: अभिषेक सराफ सेंधवा, जिला बड़वानी
3: अनिल कुमार राठौर पेटलावद, जिला झाबुआ
4: अंशुमन राज नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़
5: प्रखर सिंह डबरा, जिला ग्वालियर
6: विवेक के. वी पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर
7: अग्रिम कुमार कसरावद, जिला खरगौन
8: सुश्री आर. अंजली राघोगढ़, जिला गुना
You Might Also Like
छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योद्धाओं को किया सम्मानित, चिकित्सकीय संवर्ग के नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र कायाकल्प :...
एमसीबी जिले की स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया सम्मानित
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती सीता कासी आर.एच.ओ महिला को स्वास्थ्य योद्धा पुरस्कार से किया गया...
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण
टीकमगढ़ ज़िला टीकमगढ़ के अंतर्गत लिधौरा खास के अंतर्गत विद्युत मण्डल पहुंचकर अलग अलग समस्याओं का निपटारा लेकर लगभग दर्जन...
अटल जी के सपने को मोदी जी करेंगे साकार केन – बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से ..
छतरपुर राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा आयोजित आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते...