कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग डिग्री लेने के लिये विद्यार्थियों में लगी होड

भोपाल
कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग डिग्री लेने के लिये विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है। सीएसई नहीं मिलने पर विद्यार्थी अब विद्यार्थियों को आईटी और ईसी से समझौता करना होगा। क्योंकि प्रदेश के 143 कालेजों की कुछ ही सीटें रिक्त रह गई हैं। सीएलसी 18 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें विद्यार्थी सीएसई के अलावा दूसरे पसंदीदा ब्रांच में प्रवेश ले पाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने दूसरे राउंड की काउंसलिंंग पर विराम लगा दिया है।
इसमें 33 हजार 487 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिये हैं। सबसे ज्यादा प्रवेश 12, 970 कंप्यूटर साइंस मात्र में हुये हैं। प्रदेश के टाप टेन कालेजों की सीटें फुल हो चुकी हैं। यहां तक मझले स्तर तो ठीक निचले दर्ज तक की सीएसई की ब्रांचों में शत प्रतिशत प्रवेश हो चुके हैं। सीएसई की कुछ ही सीटें शेष बची हुई हैं। उक्त सीटों पर भी विद्यार्थी नजरें जमाए हुये हैं।
विद्यार्थी 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीएलसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें सीएलसी में सीएसई नहंी मिलता है, तो उन्हें दूसरे ब्रांच में प्रवेश लेकर अपना साल जरुर बचाना होगा। विद्यार्थियों के पास सीएसई के सहयोगी ब्रांच में भी प्रवेश ले सकते हैं। इसमें डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, डेटा साइंस सहित अन्य ब्रांच शामिल हैं।
प्रथम राउंड में सीएस में सबसे ज्यादा दाखिले
तकनीकी शिक्षा विभाग ने पहले राउंड में 23 हजार 337 सीटों पर अलाटमेंट जारी किया था, जिसमें सबसे ज्यादा 8 हजार 888 सीटें सीएसई में आवंटित की गई थीं। प्रथम राउंड में करीब 17 हजार प्रवेश हुये थे। दूसरे राउंड तक प्रवेश की संख्या 33 हजार 487 पहुंच गई है।
You Might Also Like
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने...
इंदौर में लव जिहाद का खुलासा! ‘राहुल’ निकला फहीम, 40 हिंदू लड़कियों से अश्लील चैट
इंदौर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बीते दिन बुधवार को चिकित्सक नगर के होटल गोल्डन स्काई में मुस्लिम युवक को...
नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों के विस्तार को नियंत्रित करने कार्य-योजना बनाई जाए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नगरीय क्षेत्रों में उद्यानों और नगर वनों के विकास को प्रोत्साहित किया जाए सभी आवासीय परियोजनाओं में पौध-रोपण को दें...
नव-प्रवेशित छात्राओं का भारतीय परम्परानुसार हुआ स्वागत
भोपाल सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में 1 से 3 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम समारोहपूर्वक...