धार से झाबुआ अवैध शराब लेकर जा रहे पीकअप वाहन को पुलिस ने पकडा, पीछे करने पर ड्राइवर ने खिला दिया पलटी
- पुलिस ने डेढ घंटा पीछा कर पकडी लाखों की अवैध शराब
धार
धार जिले के राजगढ में पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरे हुए पीकअप वाहन को जप्त किया हैं, हालांकि वाहन को जप्त करने के दौरान पुलिस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पडा। क्योंकि पुलिस के द्वारा जब वाहन को रोकने की कोशिश की गई तो आरोपी ने वाहन को मौके से भगा लिया। ऐसे में तुरंत पुलिस टीम भी सक्रिय हुई व पीकअप का पीछा किया। करीब डेढ किलो मीटर दूर तक पीछा करने के दौरान ही वाहन अनियंत्रित हुआ व रोड किनारे पलट गया। चालक वाहन पलटने के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, किंतु पुलिस ने चालक को घेराबंदी करते हुए पकड लिया। इसके बाद वाहन में रखी 60 पेटी शराब की जप्त कर ली गई है। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
झाबुआ जा रही थी शराब
दरअसल जिले में अवैध शराब के विक्रय, भंडारण व परिवहन को लेकर कार्रवाई ऑपरेश्न प्रहार के तहत की जा रही हैं, धार में एसपी आदित्य प्रतापसिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में की जा रही है। इसी कडी में आज राजगढ पुलिस को अवैध शराब से भरे हुए पीकअप वाहन के क्षेञ से गुजरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार अवैध शराब भरकर वाहन ग्राम जुनापानी की ओर से झाबुआ की ओर जा रहा था, ऐसे में इंदौर-अहमदाबाद रोड पर ग्राम माछलिया के नजदीक नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद पीकअप वाहन क्रमांक जीजे-23 एटी-3449 मार्ग पर पहुंचा, उक्त वाहन झाबुआ की जा रहा था। टीआई कमलसिंह पंवार के अनुसार जब वाहन चालक ने पीकअप को भगाया तो वाहन अनियंञित होकर पलट गया था। जिसके बाद चालक दिनेश पिता अजयसिंह चौहान निवासी झाबुआ को गिरफ्तार किया गया। वाहन को चैक करने पर अंदर की ओर रखी हुई 32 पेटी बीयर व 25 पेटी विस्की शराब को जप्त किया गया। वाहन सहित शराब की कुल कीमत करीब 6 लाख रुपए है। वाहन में रखी हुई शराब सरदारपुर क्षेञ से आ रही थी, ऐसे में वाहन चालक को कोर्ट के समक्ष पेश करके पुलिस रिमांड प्राप्त करके आगे की पूछताछ करेगी। वाहन को जप्त करने की कार्रवाई सउनि रामसिंह हटीला, प्रआर रविंद्र, आरक्षक सत्यपाल जाट, जितेंद्र, श्याम व विरेंद्र के द्वारा की गई है।
You Might Also Like
बाबा साहब की सामाजिक और राजनैतिक उपेक्षा करने वाली कांग्रेस बाबा साहब के नाम पर ढोंग कर रही है: विष्णुदत्त शर्मा
- कांग्रेस और उसका टूलकिट गैंग अमित शाह जी के बयान को एआई से एडिट कर साजिश रच रहा है...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
पति का स्पर्म सुरक्षित रखने के लिए पत्नी की मांग, 4 माह पहले ही हुई थी शादी
रीवा एक युवती की सिर्फ 4 महीने पहले शादी हुई थी और एक्सीडेंट में पति की जान चली गई. पति...
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत-अभिनंदन है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश को मिलेगी केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव...