fमुख्यमंत्री जन सेवा आभियान के तहत कुक्षी के ग्राम जोगड़दी में आयोजित शिविर में मंत्री सिंह एवं पटेल पहुंचे
धार
मुख्यमंत्री जन सेवा आभियान के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत कुक्षी के ग्राम जोगड़दी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि
यहां किसी पात्र व्यक्ति को राशन ना मिलने की समस्या तो नहीं है यदि किसी को राशन नहीं मिल रहा है तो वह आज इस शिविर में अपना आवेदन दे । जिले में हर ब्लॉकों में सीएम रईस स्कूल खोले जा रहे हैं जिसमें बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करवाएं । जिससे वे जीवन में आगे बढ़ सके। हम सबको शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी होना चाहिए। जिससे हम उसका लाभ ले सके। इन शिविर के माध्यम से आप सभी को योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। जनपद पंचायत के अधिकारी यहां के क्षेत्र के गांव गांव में जाकर लोगों से राशन ,गैस, आवास ,पानी का लाभ मिलने की जानकारी लें और जिन्हें नहीं मिल रहा है उनके आवेदन करवाएं। शिविर में आए सभी पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं जिससे आवश्यकता होने पर वह अपना निशुल्क इलाज करवा सके।
ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि प्रदेश में कृषि में बहुत से विकास कार्य किए गए हैं जिससे खेती को और उन्नत किया जा सके। प्रदेश सरकार ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया है जिन लोगों योजनाओं की जानकारी नहीं है उन्हें भी इन शिविरों के माध्यम से जानकारी मिलेगी। जिससे वे योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। आयुष्मान कार्ड योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जिससे जरूरतमंद लोगों को निशुल्क इलाज मिल रहा है।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से उज्जवला गैस योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। इसके बाद उन्होंने विभागीय स्टॉल का अवलोकन कर जानकारी ली।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, जिला पंचायत सीईओ के एल मीणा ,अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन मौजूद रहे।
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...