Latest Posts

उत्तर प्रदेश

नए पेराई सत्र के लिए गन्ना किसान 20 तक ऑनलाइन भर सकेंगे घोषणा पत्र

32Views

 लखनऊ
 
पेराई सत्र वर्ष 2022-23 के लिए गन्ना किसान 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन घोषण पत्र भर सकेंगे। यह जानकारी आयुक्त गन्ना एवं चीनी संजय आर भूसरेड्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि लगभग 15 प्रतिशत किसान तकनीकी कारणों से घोषणा पत्र भरने से वंचित रह गए हैं।

उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर गन्ना किसान लगातार इसको लेकर अनुरोध कर रहे थे। इसके आधार पर यह फैसला किया गया है। स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) प्रोजेक्ट के तहत पेराई सत्र के लिए घोषणा पत्र 56 ऑनलाइन भरा जा रहा है। इसके लिए गन्ना कार्यालयों और उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव व चीनी मिल के गन्ना प्रबंधन कार्यालयों पर 451 किसान सहायता केंद्रों की स्थापना की गई है।

इन पर विभागीय कार्मिकों द्वारा किसानों को सहायता प्रदान की जा रही है। गन्ना आयुक्त ने किसानों से अपील की है कि प्रत्येक दशा में 20 अक्तूबर तक अपना ऑनलाइन घोषणा-पत्र भर दें। इसके बाद घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाया जाना संभव नहीं होगा। अंतिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य, उपज बढ़ोत्तरी व अतिरिक्त सट्टा आदि की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके बाद सट्टा भी स्वत: लॉक हो जाएगा।

 

admin
the authoradmin