मध्य प्रदेश

थाना पुलिस के मैनेजमेंट से चल रहा रेत का अवैध करोबार, लहदरा सरसेड़ चपरन गॉव में चल बालू उत्खनन

52Views

छतरपुर

हरपालपुर। छतरपुर  जिले के हरपालपुर  थाना अंतर्गत अवैध रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से बैखौफ तरीके से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इन गांवों में रेत माफिया बेखौफ होकर दिन रात उवैध उत्खनन कर रहे है। रेत माफिया की पुलिस से मिलीभगत किसी से छुपी नहीं है। जिन रेत कारोबारियों के वाहनों की मासिक शुल्क  यानी सुविधा शुल्क न जमा होने पर थाना पुलिस के विशेष कारखास सिपाही जो  रेत माफिया की ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के बाद पुलिस सेवाशुल्क मिल जाने के बाद बगैर कोई कार्रवाई के चुपचाप छोड़ दी जाती है।  हरपालपुर थाने में अकसर ऐसे वाकये सामने आते रहते हैं। पुलिस हरपालपुर थाना पुलिस के सामने दिन रात रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली पॉलीथिन कवर कर कर के  नगर की सड़कों पर दिन रात  ट्रैक्टर व ट्राली अवैध रूप से रेत खनन करते हुये देखे जाते हैं। पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर ट्राली पर कोई कार्रवाई न करते हुये मूकदर्शक बनी रहती हैं।

admin
the authoradmin