मध्य प्रदेश

छतरपुर जिले की जनपद पंचायत राजनगर के सभागार में सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

62Views

राकेश उर्फ़ बबलू कुशवाहा सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने

राजनगर
जनपद पंचायत राजनगर के सभागार में सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को  निर्विरोध संपन्न हुआ। चुनाव में ग्राम पंचायत चंदनगर के सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा  को निर्विरोध सरपंच संघ राजनगर का ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया बता दें कि मुकेश कुमार शुक्ला ब्लॉक उपाध्यक्ष सरपंच पाटन, अवधेश प्रताप सिंह सचिव सरपंच बरेठी, रमेश प्रसाद बिल्ला प्रवक्ता सरपंच राजगढ़, कुमारी ज्योति मिश्रा सह सचिव सरपंच गोरा, श्रीमती संगीता राठी मंत्री सरपंच खैरी, गोविंद कुशवाहा मीडिया प्रभारी सरपंच पहरापुरवा, मनोज पटेल संयोजक सरपंच तालगांव, सुनील शिवहरे कोषाध्यक्ष सरपंच घूरा, श्रीमती शीला आदिवासी संगठन मंत्री सरपंच टिकरी, ज्ञान प्रजापति महामंत्री सरपंच बेनीगंज,हरिश्चंद्र पटेल संरक्षक सरपंच नहदौरा, बनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष चुने जानें के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा ने कहा कि जनपद क्षेत्र के सरपंचों ने उन्हें जो नई जिम्मेदारी दी है, उसे सबको साथ लेकर सबके सहयोग से निभाने का प्रयास करेंगे। सरपंचों की विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्तर पर भी प्रयास करेंगे। अधिकारियों और आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे। राकेश उर्फ बबलू कुशवाहा के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी।

admin
the authoradmin