–तैयारियों को लेकर महापौर ने दी अधिकारियों को समझाईश
..
भोपाल। शहर को भारतीय स्वच्छता लीग कचरा मुक्त बनाने में सहयोगी बनेगा। स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता के सात रंग की थीम पर यह आयोजन राजधानी के एमवीएम ग्राऊंड में किया जा रहा है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत 17 सितंबर से होने जा रही है। इसके मद्देनजर की जा रही तैयारियों को लेकर गुरूवार महापौर मालती राय ने आवश्यक निर्देश दिये हैं।
दरअसल कचरा मुक्त शहर के मूलमंत्र के साथ शुरू हो रही इस लीग के अंत में स्वच्छ शहरों के नाम घोषित किए जाएंगे। इस प्रतिस्पर्धा में जन आंदोलन के जरिए लोगों को जोड़कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। भारत सरकार की स्वच्छता की इस इण्डियन स्वच्छता लीग में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता व स्वच्छता की गतिविधियों को निर्धारित मापदण्डों अनुसार आयोजित करने वाले श्रेष्ठ 10 शहरों को दिल्ली में पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसमें स्थान बनाने के लिये नगर निगम भोपाल भी तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई बैठक अहम रही। बैठक में अपर आयुक्त एमपी सिंह सहित प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारीगण तथा स्वच्छता से संबंधित सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रथम स्थान के लिये हो प्रयास
अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये गुरूवार को महापौर मालती राय ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया है। महापौर ने कहा कि इण्डियन स्वच्छता लीग की सभी गतिविधियों को निर्धारित मापदण्डों अनुसार बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित करना है और इस प्रतिस्पर्धा में अपने शहर भोपाल को प्रथम स्थान पर लाना है। उन्होंने कहा कि लीग के उद्घाटन सहित अन्य गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्धजन को आमंत्रित किया जाय।
लीग में इनकी रहेगी सहभागिता
स्वच्छता लीग में स्कूल/कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थिर्यों, युवाओं, खिलाड़ियों के साथ ही रहवासी संघों व विभिन्न व्यवसायी संगठनों से जुड़े व्यापारियों, स्व सहायता समूहों, हॉकर्स कार्नर के व्यवसायी, उद्योग, चिकित्सा सहित समाज के अन्य वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
जनभागीदारी से करें आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का समग्र विकास: CM ने आदि कर्मयोगी अभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी...
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी – अरुण साव
रायपुर : गुणवत्तापूर्ण निर्माण सामग्रियों के चयन के लिए मानकों की जानकारी जरूरी - अरुण साव पीडब्लूडी के अभियंताओं के...