देश

350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा नूंह-अलवर रोड

52Views

   नूंह
 जननायक जनता
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और युवा नेता दिग्विजय चौटाला रविवार को नूंह जिला के कस्बा पिनगवां पहुंचे. यहां पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास के बेटे और जजपा नेता एडवोकेट जावेद खान ने सैंकड़ों मोटरसाइकिल और वाहनों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. पिनगवां में आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में हजारों युवाओं ने भाग लिया और उन्हों पगड़ी बांधकर स्वागत किया. इस मौके पर एडवोकेट जावेद खान ने दिग्विजय सिंह चौटाला के सामने मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने सहित कई मांगे रखी.

वहीं दिग्विजय सिंह चौटाला ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नूंह से अलवर राजस्थान बॉर्डर तक के सड़क को मेवात के लोग खूनी रोड से जानते थे. दो साल पहले दुष्यंत चौटाला ने इसे फोरलेन बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना के चलते इसका निर्माण नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से नूंह-अलवर रोड को बनाया जाएगा और इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के राज में रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया में एक भी कंपनी नहीं आई, जबकि दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से बैटरियों की बड़ी जापानी कंपनी फैक्ट्री बना रही है. इसमें करीब 20,000 कर्मचारियों की जरूरत होगी, जिसमें मेवात के युवाओं को 75 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर प्रदेश के गांव-गांव में वर्ल्ड क्लास एडवांस लाइब्रेरी खोली जाएंगी.

admin
the authoradmin