चंडीगढ़
हरियाणा के फतेहाबाद जिले से सनसनी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, नशे में चूर एक शख्स ट्रेन में 30 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ कर रहा था। मौके पर महिला का नौ साल का बेटा भी मौजूद था। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का मारकर फेंक दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी ट्रेन से छलांग लगा ली। जबकि महिला का बेटा इस मार्मिक दृष्य को देखकर रोता रहा और अगले डिब्बे में भाग गया। उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घायल है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना कस्बे के पास हुई है। फतेहाबाद पुलिस प्रमुख आस्था मोदी ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे में तीन यात्री ही मौजूद थे। मृतक महिला की पहचान मंदीप कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मनचला नरवाना से ट्रेन पर चढ़ा था। वह नशे में बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, महिला को अकेले यात्रा करते देख आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसका महिला ने विरोध किया वह महिला से मारपीट करने लगा। प्रत्यक्षदर्शी बच्चे का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि आरोपी ने बच्चे की मां को ट्रेन से धक्का दिया और खुद कूद गया।
रोते हुए बच्चे ने पिता को सुनाई आपबीती
मंदीप कौर के पति हरजिंदर ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। 1 सितंबर की रात को वह ट्रेन से टोहाना के लिए वापस आ रही थी। टोहाना से करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर पहुंचने पर महिला ने पति को फोन कर कहा कि वह स्टेशन पहुंचने वाली है, उसे रिसीव करने पहुंचे। हरजिंदर स्टेशन पर पत्नी और बेटे का इंतजार कर रहा था। ट्रेन रुकी लेकिन, बच्चे को रोते हुए देखकर हरजिंदर ने मां कहां है पूछा?जवाब में बच्चे ने कहा कि ट्रेन में एक आदमी ने मां से बदतमीजी की और गुस्सा करने पर उसने मां को ट्रेन से नीचे फेंक दिया।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली देशभर में 45 जगहों पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में 71 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सरकारी...