देश

विधायक बलजिंदर कौर के घरेलू हिंसा के शिकार ,जांच करेगा महिला आयोग

67Views

चंडीगढ़
 पंजाब के तलवंडी साबो की आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिंदर कौर के घरेलू हिंसा के शिकार होने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करेगा. विधायक बलजिंदर कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियों में दिख रहा है कि बलजिंदर कौर को उसका पति गाली-गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ देता है. 10 जुलाई का ये वीडियो कथित तौर पर तलवंडी साबो का बताया जा रहा है. पता चला है कि इस घटना में आप विधायक की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा है कि ‘मैंने वायरल वीडियो देखा है और हम इस घटना में स्वत: संज्ञान लेंगे. उन्होंने कहा कि यह वीडियो काफी परेशान करने वाला है कि सार्वजनिक मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने वाली एक महिला को अपने ही घर में उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. गुलाटी ने कहा कि वह बलजिंदर कौर की निजता का सम्मान करती हैं, लेकिन अब यह मुद्दा सार्वजनिक है, क्योंकि वीडियो वायरल हो गया है. इसलिए आयोग इस घटना की जांच करेगा.’

 

उन्होंने कहा कि ‘अभी वह विदेश में हैं और दो दिन बाद वापस लौट आएंगी. मनीषा गुलाटी ने कहा कि वह दोनों पक्षों से बात करेंगी. उन्होंने इस घटना पर दुख भी व्यक्त किया है और कहा है कि जनता की प्रतिनिधि के साथ ऐसा होना गलत है और विधायक को अपनी आवाज उठानी चाहिए.’

CM भगवंत मान का दौरा
इस बीच तलवंडी साबो विधानसभा क्षेत्र के लोग सीएम मान के दौरे से पहले वीडियो जारी करने के समय पर सवाल उठा रहे हैं.

 

लोगों का कहना है कि बलजिंदर कौर पिछले दो महीने से इस मुद्दे पर चुप क्यों थीं? सीएम भगवंत मान शुक्रवार को तलवंडी साबो में तख्त दमदमा साहिब जाएंगे.

admin
the authoradmin