क्या छोटी सी दिखने वाली लाल चीटियों ने आपके नाक में दम कर रखा हैं? कहीं घर के कोनों में, तो कहीं रसोई में रखें गुड़-शक्कर के डिब्बों में मिलने वाली चीटियाँ हर गृहणी के सिर का दर्द बनी हुई हैं। ऐसे में घर में बच्चा है तो चिंता और बढ़ जाती है। अगर बच्चे ने खाने का छोटा-सा भी टुकड़ा गिरा दिया हो तो चीटियों की फौज आ जाती है। और अगर कभी कोई चीटी आपको कांट ले तो यह आपके लिये परेशानी का सबब बन सकती हैं। तो अगर आप इन लाल चीटियों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आज ही आज़माये इन घरेलु नुस्खों को।
नमक-
घर के कोनों और दीवारों के आस-पास नमक छिड़क दें। आप नमक को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे भी बना सकती है। जहाँ- जहाँ चीटियाँ नजर आयें इस स्प्रे का छिड़काव कर दें।
चॉक-
लाल चीटियों को भागने में चॉक बेहद काम की चीज है। चॉक में पाया जाने वाला कैल्शियम कार्बोनेट चीटियों के काम आता है। चॉक के पाउडर को चींटियों पर छिड़क दे या चारों और लाईन बना दे। रसोई और कमरे के कोनों पर लकीरें खींच दे, छोटे-मोटे कीडें मकोडें भी दूर रहेंगे।
नींबू-
जिस जगह चीटियाँ नज़र आये वहा निंबू निचोड दे या नींबू या संतरे के छिलके रख दे। जानकारो के मुताबिक चीटियों को सिट्रस की खुशबू पसंद नही आती। आप पौंछा लगते समय भी पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला सकती है।
काली मिर्च-
काली मिर्च से चीटियाँ कोसों दूर रहती है , तो अगर आप चीटियाँ को चुटकियों में भगाना चाहती है तो काली मिर्च का पाउडर या काली मिर्च को पानी में मिलाकर चीटियों पर डाल दे।
दालचीनी-
चीटियाँ भगाने का यह कारगर तरीका है। इसके लिये आपको दालचीनी और लौंग को साथ मिलाकार चीटियों के आने की जगह रखना है। घर में जहां-जहां चीटियों ने घर बना रखे हो दालचीनी पाउडर और लौंग छिडक दे। आप दालचीनी और लौंग के एसेंशियल ऑयल का भी यूज कर सकती है।
हल्दी और फिटकरी-
लाल चीटियों को भगाने के लिए हल्दी और फिटकरी को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर तैयार कर ले। इस पाउडर को घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां आ सकती है। ऐसा करने से चीटियां घर में नहीं आएगी।
लहसुन –
चीटियां लहसुन की गंध से दूर भागती है। लहसुन में एलिसिन और एजोइन पाया जाता है जिसकी वजह से लहसुन में गंध आती है लहसुन को पीसकर रस निकाल ले और जगह-जगह छिड़क दें।
विनेगर-
पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर इससे किचन काउंटर, घर के कोने और ऐसी जगह पर जहां चीटियां पाई जाती है पौंछा लगा दे। कई बार ऐसा करने से जिस ट्रेल स्मेल को सुंघकर चीटियां आगे चलती है वह भी हट जाएगी।
पिपरमिंट-
पिपरमेंट या पुदीने में चीटियों को प्रतिकर्षण करने वाले गुण होते हैं जो चीटियों को दूर रखने में लाभदायक है। चीटियां इसकी तेज गंध को सहन नहीं कर पाती, साथ ही चीटियों की सूंघने की क्षमता को भी प्रभावित करती है जिससे वे खाने की चीजों की जगह का पता नहीं लगा पाती।
खीरे का छिलका-
चीटियों से छुटकारा पाने के लिए खीरे के छिलकों का यूज़ पुराने जमाने से लोग करते रहे हैं। खीरे के स्वाद को चीटियां सहन नहीं कर पाती है और उस जगह से ली जाती है। कड़वा खीरा इस उपाय के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन अगर आपके पास कड़वा खीरा नहीं है तो आप सामान्य खीरे को भी यूज कर सकती हैं। खीरे के छिलके को जहां पर चीटियां दिखे वहां पर रख दे। पुराना छिलका हटाकर रोजाना नया छिलका रखें। ऐसा तब तक करे जब तक चीटियां पूरी तरह से चली ना जाए।
You Might Also Like
36 साल तक पेट में छिपे रहे जुड़वा भ्रूण, डॉक्टर भी रह गए हैरान
नई दिल्ली चिकित्सा विज्ञान में कभी-कभी ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं जो डॉक्टरों को भी सोचने पर मजबूर...
इन पौधों को जरूर बनाएं अपने किचन गार्डन का हिस्सा
आपका किचन किसी खजाने से कम नहीं। यह वो जगह है जहां हर बीमारी का इलाज मिलता है और हर...
पुराने लहंगे के लुक को यूं बदलें ट्रेंडी स्टाइल में
अगर आप अपनी शादी के लहंगे को कई बार पहन चुकी हैं और अब उसे पहनते- पहनते बोर हो चुकी...
ढीले-ढाले कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं, दशक बीत गए, मगर कम नहीं हुआ ओवरसाइज कपड़े का चलन
नई दिल्ली अब वो वक्त गया जब हम फैशन की बात करते थे और हमारे दिमाग में अक्सर चमकदार, फिटेड...