देश

NDMC का नया चेयरमैन बनाया गया बीएस भल्ला को

14Views

नई दिल्ली
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद का नया चेयरमैन बीएस भल्ला (BS BHALLA (IAS 1990, AGMUT) को बनाया गया है। भल्ला अभी दिल्ली सरकार के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव है। भल्ला से पहले चेयरमैन रहे धर्मेंद्र का अरूणाचल प्रदेश में मुख्य सचिव के तौर पर स्थानांतरण हो गया था, उसके बाद से एनडीएमसी के चेयरमैन का पद खाली था।

धर्मेंद्र की नियुक्ति भी लंबे इंतजार के बाद हुई थी। गृह मंत्रालय ने 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को एनडीएमसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया था। वह उस समय केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर तैनात थे। इससे पहले वह यूडी मिनिस्ट्री में भी जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर काम कर चुके थे।

वो दिल्ली सरकार में भी पर्यावरण सचिव समेत कुछ अहम पदों पर रह चुके थे। धर्मेंद्र की एनडीएमसी में नियुक्ति का आदेश जारी होने से दो दिन पहले ही उन्हें केंद्र सरकार ने उनकी पैरेंट काडर में वापस भेजने के संबंध में आदेश जारी किया था। उसी के बाद से एनडीएमसी में उनकी नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। फिर उनको एनडीएमसी में फुल टाइम चेयरमैन का पद दिया गया था, चेयरमैन का ये पद 4 महीने से भी ज्यादा समय से खाली पड़ा हुआ था।

इससे पहले एनडीएमसी ने योजना बनाई है कि वो अपने एरिया में आने वाले हिस्सों की सफाई पर खास ध्यान देगी। इसके तहत अब पूरे कनाट प्लेस में मशीनों से सफाई के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) 28 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एनडीएमसी की काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

इस मामले में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक स्थानों, जैसे- पार्किग क्षेत्र, फुटपाथ, पार्क और सार्वजनिक प्लाजा आदि नियमित रखरखाव, सफाई और स्वच्छता क्षेत्र को बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। इसके लिए एक समर्पित हाउसकीपिंग टीम की जरूरत है। सफाई और हाउस कीपिंग के वांछित मानक को प्राप्त करने के लिए इसमें उन्नत मशीनरी, कारीगरी और अन्य समर्पित संसाधनों की भागीदारी आवश्यक होती है। इसके लिए मशीनों से सफाई करने के लिए 28 करोड़ रुपये की मंजूरी देने के प्रस्ताव को पारित किया गया है।

 

admin
the authoradmin