देश

देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 1086 मरीज,71 लोगों की हुई मौत,नए मामलों में 36.6 फीसदी की वृद्धि

11Views

नई दिल्ली
 भारत सरकार कोरोना महामारी से जुड़ी सभी पाबंदियां हटा चुकी है। अब यहां कोरोना के मरीज सिर्फ 11,871 बचे हैं, बाकी ज्यादातर ठीक हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1 हजार से ज्यादा नए मरीजों का पता चला, वहीं 1 हजार से ज्यादा कल ठीक भी हुए।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया है​ कि, 42497567 कोविड रिकवरीज हो चुकी हैं। कल के दिन देश में 1086 नए मरीजों का पता चला, जबकि कल ठीक होने वालों की संख्या भी 1,198 दर्ज की गई। इसके अलावा 71 लोगों ने कल कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

सरकार का कहना है​ कि, टीकाकरण का अभियान दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है। लोगों को महामारी से बचाने के लिए अब तक 185 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। हालांकि, कोरोना फैलने के समय से अब तक देशभर में 5,21,487 मौतें भी हुईं। राहत की बात यह है​ कि, अब डेली कोविड पॉजिटिवटी रेट 0.23% है। इसके अलावा एक्टिस केस 0.03% हैं, जो बहुत अच्छी बात है।

बता दें कि देश भर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था. अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था. मुंबई में 18 साल से अधिक उम्र के सभी पात्र लाभार्थियों का कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि उसने 92,36,500 के मूल लक्ष्य के मुकाबले मंगलवार को 92,42,888 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मंगला गोमारे ने पुष्टि की कि मुंबई ने देश भर में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के 14 महीने से अधिक समय बाद पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

पुडुचेरी में मंगलवार को लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया. केंद्र-शासित प्रदेश के चारों क्षेत्रों-पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने 246 नमूनों की जांच की, जिसमें संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. पुडुचेरी में कोविड-19 से अब तक 1,962 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा संक्रमण के कुल 1,65,774 मामले सामने आ चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

 

 

admin
the authoradmin