नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली की रात शुक्रवार को बड़ा भयानक सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना के बाद तुरंत दिल्ली पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया। वहीं कार को अपने कब्जे में कर लिया।
जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली के दक्षिण और पूर्वी हिस्से को जोड़ने वाले बारापूला एलिवेटेड रोड यानी बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु पर हुआ। पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने आगे चल रहे ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो सवार 1 बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे को लेकर एक कार चालक ने बताया कि 'एक कार ने एक ऑटो और मेरी कार को टक्कर मार दी, ऑटो में सवार कुल 3-4 लोग घायल हो गए, एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे के मुताबिक गंभीर रूप से घायल 4 लोगों के परिवार में 13 साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर अवस्था में वेंटिलेटर पर है। बाकि दो लोगों (पिता और एक और बेटा) का इलाज चल रहा है। वहीं ऑटो चालक भी घायल है, वो कि अस्पताल में भर्ती है।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में कर लिया है। दुर्घटना के बाद घायलों के आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने हादसे की तस्वीर साझा की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कितना भयानक टक्कर थी। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से टूट चुका है तो दूसरी तरफ ऑटो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
You Might Also Like
जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा- संभल में मंदिर होने के प्रमाण मिले, हम इसे लेकर रहेंगे
मुंबई जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने रविवार को बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।...
सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी, पुलिस ने सिनेमा हॉल में घुसकर वांछित आरोपी विशाल मेश्राम को गिरफ्तार
नागपुर महाराष्ट्र के नागपुर में एक सिनेमाघर में एक अजीबोगरीब घटना घटी जब दर्शकों ने एक ही समय में दो...
मुंबई के वडाला इलाके में एक और दर्दनाक हादसा, मासूम को SUV कार ने कुचला, मौत
मुंबई मुंबई के वडाला इलाके में एक और दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तेज रफ्तार से चल रही एक कार ने...
नोएडा के सेक्टर 65 की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद, मचा हड़कंप
नई दिल्ली नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में आज अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से...