भोपाल
विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने मंगलवार को अपनी ही सरकार को यह कहकर कटघरे में खड़ा कर दिया कि उनका विधानसभा सवाल ही बदल दिया गया है। उन्होंने जो जानकारी सरकार से मांगी है वह नहीं दी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी जांच नहीं होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चिट्ठी भी लिखी है। इसके बाद कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार बताए कि क्या दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे हैं? विधायक उमाकांत शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले में उनके विधानसभा के दो जनपदों के अफसरों को बचाया जा रहा है। बाद में इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी से तय समय में कराई जाएगी। प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायक उमाकांत ने कहा कि पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा से होने वाले सामुदायिक कार्यों को लेकर उनका सवाल बताया गया है जो उन्होंने पूछा ही नहीं है।
शर्मा ने कहा कि उनका मूल प्रश्न बदल गया है। इसे विधानसभा सचिवालय ने बदला या विभागीय कर्मचारियों ने बदला है, यह उन्हें नहीं मालूम है लेकिन जो पूछा था, वह जानकारी जवाब में नहीं है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि आपका प्रश्न लंबा था, इसलिए आपसे संशोधन मांगा गया था। इस पर विधायक शर्मा ने कहा कि संशोधन का भी जवाब नहीं आया है। जो जवाब दिया है उसमें वर्ष 2020 की जानकारी नहीं है। शर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा की दो जनपद लटेरी और सिंरोज की जांच नहीं हो रही है।
सवालों के जवाब नहीं दे पाए मंत्री रामखेलावन पटेल
विधानसभा में पंचायत और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल आज कई बार असहज हुए। वे विधायकों के सवाल के जवाब नहीं दे पा रहे थे। विधायक हर्ष विजय गहलोत द्वारा प्रश्नोत्तर काल में रतलाम जिले से मजदूरों के पलायन की जानकारी मांगी गई और कहा गया कि मनरेगा का पेमेंट नहीं हो रहे। इसलिए मजदूर पलायन कर रहे हैं। इस पर मंत्री जवाब के लिए तैयार नहीं थे और बाद में कहा कि पलायन नहीं हो रहा है। इस पर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रमाण हैं कि पलायन हो रहे। इस मामले में अधिकारी दीर्घा में बैठे अधिकारी भी पर्ची भेजकर जवाब बता रहे थे तो भी मंत्री पटेल सटीक जवाब नहीं दे सके और दो मिनट तक चुप्पी की स्थिति सदन में बनी रही। मंत्री पटेल के साथ ऐसी ही स्थिति रैगांव विधायक कल्पना वर्मा द्वारा किए गए सवाल के जवाब के मामले में भी बनी।
विधायकों की अनुपस्थिति से नाराज हुए अध्यक्ष
विधानसभा में प्रथम बार के विधायकों की अनुपस्थिति को लेकर विधानसभा अध्यसक्ष गिरीश गौतम नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में प्रथम बार के विधायकों का अनुपस्थित रहना चिंता का विषय है। आज प्रथम बार के विधायकों को सवाल पूछने का मौका दिया था। इनमें से करीब आधा दर्जन विधायक सदन से उपस्थित नहीं थे।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...