छत्तीसगढ़

डा सनीष चंद्रा ने स्वामी विवेकानंद की विचारधारा एवं हिंदी साहित्य की प्रति राज्यपाल को भेंट की

बिलासपुर
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी डा सनीश चंद्रा ने शनिवार को राज्यपालसुश्री अनुसूईया उइके को बिलासपुर मे अपनी  पुस्तक – स्वामी विवेकानंद की विचारधारा एवं हिंदी साहित्य – भेंट की। इस भेंट अवसर पर राज्यपाल ने खुशी जाहिर  करते डा सनीश चंद्रा को बधाई दी।

डा चंद्रा ने पुस्तक के बारे मे संक्षिप्त जानकारी मे राज्यपाल को बताया कि यह एक सबल एवं श्रेष्ठ भारतवर्ष के निर्माण के प्रति युगनायक विवेकानंद के विचारों से ओतप्रोत है जो जीवन से प्रभावित रही हैं। स्वामी विवेकानंद की विचारधारा एवं हिन्दी साहित्य विषयक पुस्तक मे स्वामी विवेकानंद की विचारों की साहित्यिक विवेचना प्रस्तुत की गयी है।पुस्तक मे आधुनिक हिन्दी साहित्य के लगभग 150 वर्षों मे विवेकानंद के विचारधारा का समग्र मूल्यांकन करते हुए सामयिक परिपेक्ष मे विवेकानंद साहित्य की उपयोगिता का अध्ययन भी प्रस्तुत किया गया है ।

admin
the authoradmin