कांग्रेस का 5 राज्यों में हार पर मंथन, गहलोत बोले- PM मोदी राहुल गांधी को ही टारगेट करते हैं
जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे दमखम से मुकाबला कर कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी हार का पोस्टमॉर्टम होगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी। गहलोत ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में कई तरह की परिस्थिति बन जाती है, उससे घबराना नहीं चाहिए. हम लोगों ने लंबे समय से देखा है, उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, यही भारतीय जनता पार्टी जो आज सत्ता में है, उसे कभी संसद में सिर्फ 2 सीट मिली थी। इसलिए चुनाव में हार-जीत होती रहती है। हम उनसे घबराते नहीं हैं।
पीएम मोदी राहुल गांधी को ही टारगेट करते हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि आज राहुल गांधी अकेले व्यक्ति हैं, जो दमखम के साथ नरेंद्र मोदी जी का मुकाबला कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को टार्गेट करके ही अपना भाषण शुरू करना पड़ता है। उसका अंत करना पड़ता है। आप समझ सकते हो कि इसका क्या मतलब है। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बारे में गहलोत ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया जी ने समय से बुलाई है। वहां बैठकर हम चर्चा करेंगे हम लोग, पोस्टमॉर्टम भी होगा। आगे कैसे बढ़ना है, आगे नए सिरे से कैसे काम करना है इस बारे में बात करेंगे. जहां कमी है, उसे दूर करेंगे।
सीएम बोले- 3 दशकों से गांधी परिवार का कोई पीएम नहीं बना
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनना चाहिए। सीएम ने कहा कि पिछले 3 दशकों से गांधी परिवार से कोई व्यक्ति पीएम नहीं बना। यह समझना महत्वपूर्ण है। गांधी परिवार कांग्रेस की एकता के लिए महत्वपूर्ण है। सीएम ने कहा कि पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार से घबराना नहीं चाहिए। राजनीतिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत आज रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली गए गए हुए है।
1993 में बसपा से गठबंधन करना ऐतिहासित भूल
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कहा कि 1993 में बसपा के साथ गठबंधन करना कांग्रेस के ऐतिहासिक गलती थी। कांग्रेस ने 30 साल पहले बसपा के साथ गठबंधन किया था। जूनियर पार्टी बनी। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा गैर मुद्दोें को भी मुद्दा बना देती है। रोजगार, रोटी, कपड़ा और मकान की बात नहीं करती। सीएम ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के अंदर ही आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे। इसका मैसेज जनता के बीच अच्छा नहीं गया। हम पंजाब में चुनाव जीत रहे थे। लेकिन हालात बदल गए।