प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में हुआ अभूतपूर्व कार्य: स्वायत्त शासन मंत्री
जयपुर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने अभूतपूर्व कार्य करते हुए सभी जिलो में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार कर आम नागरिकों को सुलभ सेवाऎं प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं इससे चिकित्सा के क्षेत्र में आने वाले विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी।
स्वायत्त शासन मंत्री रविवार को कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग के द्वितीय फेज के भवन का शिलान्यास करते हुए उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सभी क्षत्रों में आधारभूत विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। कोरोना काल में चिकित्सा के क्षेत्र में सभी अस्पतालों में चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता करते हुए ऑक्सीजन के प्लांट भी स्थापित किये गये है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में नियुक्त अधिकारी से लेकर कार्मिकों तक कोरोना काल में जिस भावना से कार्य किया गया उसकी सम्पूर्ण देश में प्रशंसा हो रही है, इससे सभी नागरिकों को प्रेरणा मिलती है।
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी योजना में 10 लाख तक के कैसलैस इलाज की सुविधा प्रदान करने से आम नागरिकों को चिकित्सीय खर्चे से मुक्त किया है, इससे अब बेहत्तर सुविधाऎं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार बजट घोषणा होते ही क्रियान्विति भी उसी माह में पूरी की गई है, पहले 15 जिलों में नर्सिंग कॉलेज थे अब शेष जिलों में भी खोलने के साथ पद स्वीकृत किये गये है। उन्होंने कहा कि कोटा में एमबीएस अस्पताल एवं जेके लोन अस्पताल में कराये गये कार्य प्रदेश भर में अग्रणी है, नीकू-पीकू वार्ड का निर्माण की तो अन्य अस्पतालों के लिए प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेज के भवन के प्रथम फेज 260 लाख रूपये व्यय हुए थे द्वितीय फेज में भूतल सहित पांच मंजिला भवन निर्माण पर 470 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थियों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग विद्यार्थियों के होस्टल के लिए भी बजट स्वीकृत हो चुका है जिसका निर्माण भी शीघ्र शुरू किया जायेगा।
इस अवसर पर महापौर नगर निगम उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, नियंत्रक एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक एमबीएस डॉ. नवीन सक्सेना, प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज श्री विष्णुदत्त यादव, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र त्यागी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
470 लाख में बनेगा भवन-
एमबीएस अस्पताल परिसर में नर्सिंग कॉलेज के लिए बनने वाले जी-प्लस फोर भवन के निर्माण पर 470 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे। इसके बनने से 180 अतिरिक्त विद्यार्थियों को अध्ययन की सुविधा मिल सकेगी। इसका निर्माण कार्य दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए नवीन होस्टल का निर्माण भी कराया जायेगा जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 408 लाख रूपये स्वीकृत कर दिये गये है।
स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने रविवार को इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित सर्वजातिय सामुहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेकर नव वर-वधुओं को आर्शीवाद देकर राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।
रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित सम्मेलन में सर्वजातिय 17 नव दम्पतियों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों के इस प्रकार के आयोजन मेंं सभी संस्थाओं को आगे आना चाहिए जिससे समाज में फिजूलखर्ची को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामुहिक विवाह आयोजन को प्रोत्साहन के लिए अनुदान दिया जाता है इसका सभी वर्गो को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के उत्थान के योजनाऎं चलाई जा रही हैं, इनका लाभ लेने के लिए जागरूकता से एक दूसरे की मदद के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
उन्होंने सभी वर-वधुओं एवं परिजनों को सामुहिक विवाह के निर्णय के लिए साुधुवाद देते हुए नव जीवन के लिए शुभकामनाऎं दी। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनिता गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन किया जाता है जिसमें नव दम्पतियों को आवश्यक सामग्री भी क्लब द्वारा प्रदान की जाती है। सचिव रेखा जैन ने सभी का आभर वयक्त किया।
इस अवसर पर यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र त्यागी, उप महापौर श्री पवन मीणा, डॉ. जफर मोहम्मद, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री अरूण भार्गव सहित क्लब के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।