महासमुंद
ग्राम पंचायत बेमचा, कोसरंगी व खट्टी को ढाई करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। आज संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी।
आज ग्राम पंचायत बेमचा, कोसरंगी व खट्टी में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर, अरीन भागीरथी चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, यदुनाथ पांडे, एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष व्यंकटेश चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, सरपंच हरिशचंद ध्रुव, उमा सुरेश साहू, दूजराम साहू, ब्रिजेन हीरा बंजारे, ममता चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, हुलासगिरी गोस्वामी, गौरव जानी, हरिशंकर साहू, रेखराज पटेल, जीवन यादव, सोहन साहू मौजूद थे।
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी और चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्राम कोसरंगी में ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश साहू, रहीम खान, सुशील शर्मा, रेवाराम साहू, कामता यादव, श्याम बंजारे, धनेश्वरी निषाद, रूखमणी साहू, प्रेमलता साहू, पंचराम सारथी, डिगेश्वर साहू, अनसूईया साहू, श्रीमती कविता गोस्वामी, कार्तिका ध्रुव, घनश्याम निषाद, बलदाउ यादव आदि मौजूद थे।
You Might Also Like
पशु चिकित्सा शिविर में मवेशियों को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण
रायपुर, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुधन को लम्फी बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण किया...
अग्र अलंकरण समारोह में चमके 27 विशिष्ट व्यक्तित्व, डॉ. रमन सिंह और प्रदीप मित्तल रहे मुख्य अतिथि
रायपुर सागर टीएमटी के सौजन्य से आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया. यह...
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू: रमन सिंह ने जताई खुशी, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
रायपुर लंबे इंतजार के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष...
‘दीदी के गोठ‘ रेडियो कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में प्रसारण
ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की नई पहल रायपुर छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में पंचायत एवं...