मध्य प्रदेश

आज से प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी शुरू

14Views

भोपाल 
 मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। बजट सत्र सात मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 13 प्रस्वावित बैठकें हैं। कोरोना के बाद पहली बार इतना लंबा सत्र चलेगा। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष ने तैयारी कर ली है। इसके साथ ही विधानसभा में भी बजट सत्र को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। विधानसभा परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नौ मार्च को पेश होगा बजट

सत्र की शुरुआत के बाद नौ मार्च को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे। इस बार का बजट 2023 को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। किसानों और युवाओं पर ज्यादा फोकस होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र पर भी जोर रहेगा।

राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत

मध्यप्रदेश विधानसभा के आज से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। 25 मार्च तक चलने वाले 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा।

4518 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार बजट सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित प्रश्‍न 2258 और अतारांकित प्रश्‍न 2260 कुल 4518 प्रश्‍नों की सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं। वहीं ध्यानाकर्षण की 212, स्‍थगन प्रस्‍ताव की 04, अशासकीय संकल्‍प की 42 और शून्‍यकाल की 57 सूचनाएं प्राप्‍त हुई हैं। अध्‍यादेश की भी 02 सूचनाएं विधान सभा सचिवालय में प्राप्‍त हुई है 

कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक

वहीं, बजट सत्र के दौरान कांग्रेस ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है। पूर्व सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है। विधायक दल की बैठक में गौमाता की सुरक्षा व संवर्धन की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार गौमाता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाएगी।

सर्वदलीय बैठक का आयोजन

सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। बैठक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के नेतृत्व में हुई। इस दौरान सत्र को सुचारू रूप से संचालन को लेकर बात हुई है। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे हैं। इसके साथ ही दोनों दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

admin
the authoradmin