Latest Posts

छत्तीसगढ़

पिछड़ा वर्ग ब्लॉक कवर्धा की कार्यकरणी में हुआ विस्तार

22Views

पंडरिया
ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग कवर्धा शिवेंद्र चंद्राकर ने ब्लॉक कार्यकरणी विस्तर की सूची जारी की। प्रदेश महामंत्री एवं समन्वयक पिछड़ा वर्ग चेतन आनंद चौधरी एवं सतीश साहू प्रदेश सचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सूरज यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस नीलकण्ठ चन्द्रवंशी एवं जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस रामखिलावन साहू सचिव जिला कांग्रेस एवं कार्यालय प्रभारी प्रशांत सिंह के अनुमोदन से ब्लॉक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कवर्धा शिवेंद्र चंद्राकर ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) का विस्तार करते हुए आज सूची जारी किया कार्यकारणी में 1 कोषाध्यक्ष 3 उपाध्यक्ष 1 महासचिव 3 महामंत्री 2 सचिव 2 मीडिया प्रभारी 5 सह सचिव 2 सयोंजक एवं 8 स्थाई सदस्य 6 आमंत्रित सदस्य को जगह दी गई है।

उपाध्यक्ष लोमश चंद्राकर वीरमपुर  अजय चन्द्रवंशी झलमला पुरुषोत्तम साहू पनेका, महासचिव कपिल साहू गुढ़ा महामंत्री मनोज चन्द्रवंशी इंदौरी,प्रफुल्ल चन्द्रवंशी खपरी,सुरेश साहू पनेका सचिव कृष्णा चंद्राकर कोयलायरी,रवि चन्द्रवंशी लघान,कोषाध्यक्ष मुकुंद चंद्राकर लिटीपुर मीडिया प्रभारी परषोतम यादव बरदुली,रमन कौशिक धमकी सहसचिव प्रकाश चन्द्रवंशी घरघोषा शत्रुहन चंद्राकर लिटीपुर,दिनेश साहू पनेका,गिरधर चंद्राकर विरनपुर,मुकेश चन्द्रवंशी गोपालभावना,ब्लॉक सयोंजक नन्दकुमार पंडरिया,रामकृष्ण देवांगन घोरेबारा। स्थाई सदस्य मो.अकबर,ममता चंद्राकर,महेश चन्द्रवंशी,चौलेश्वर चंद्राकर,सूरज यादव,नीलकण्ठ चन्द्रवंशी,पुष्पा/होरीराम साहू रामखिलावन साहू। आमंत्रित सदस्य होरीराम साहू,भोलाराम चन्द्रवंशी,विनोद चन्द्रवंशी,नरेश चंद्राकर,महेश केशरी नवीन केशरी को कार्यकरणी में जगह दिया गया है।

admin
the authoradmin