स्काउट पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का व्यक्त किया आभार

11Views

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का अभिनन्दन करने रविवार को प्रदेश स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य की अगुवाई में मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने राज्य बजट में की गई घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं स्काउट स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया।

प्रदेश में भारत स्काउट एवं गाइड से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के रोहट-पाली में आयोजन हेतु राशि रूपये 25 करोड़ की बजट घोषणा के लिए स्काउट संगठन के पदाधिकारियों व स्काउट गाइड बालक-बालिकाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई इस बजट घोषणा से संगठन में सर्वत्र खुशी की लहर दौड़ गई और उत्साह का संचार हुआ है। श्री आर्य ने बताया कि सभी पक्ष इस आयोजन को सुव्यवस्थित एवं भव्यतम रूप में आयोजित करने के लिए कृत संकल्पित हैं और विस्तृत रूप से तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।

इस अवसर पर स्टेट चीफ कमिश्नर श्री निरंजन आर्य के अतिरिक्त स्टेट कमिश्नर श्रीमती मुग्धा सिन्हा, श्री महेन्द्र कुमार पारख, श्री निर्मल पंवार, श्री एस.के. सोलंकी, डॉ. एस.आर. जैन, राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन एवं अन्य अधिकारी तथा स्काउट गाइड उपस्थित थे।

 

admin
the authoradmin