अगर आपका बजट 25 हजार रुपये तक है और आप अपने लिए कोई नया 5G Smartphone तलाश रहे हैं तो हम आपको आज इस बजट में उपलब्ध कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी देने जा रहे हैं। इस लिस्ट में OnePlus Nord CE 2 5G, Realme 9 Pro+, Motorola Edge 20 Fusion, iQoo Z5 और Mi 10i जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं।
iQOO Z5 5G Specifications
इस iQOO Mobile में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में Qualcomm SM7325 Snapdragon 778G 5G (6 nm) ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तो वहीं बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर मौजूद है। 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत की बात की जाए तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर खबर लिखे जाने तक iQOO Z5 5G के 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये है।
Xiaomi Mi 10i Specifications
फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा रियर कैमरा दिया गया है।
33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 750G ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
कीमत के मामले में खबर लिखे जाने तक Xiaomi की ऑफिशियल साइट पर Xiaomi Mi 10i 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 21,999 रुपये है।
Motorola Edge 20 Fusion Specifications
इस Motorola Smartphone में 6.70 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है।
रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/2.25 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत के मामले में खबर लिखे जाने तक Flipkart पर Motorola Edge 20 Fusion के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,599 रुपये है।
OnePlus Nord CE 2 5G Specifications
इस OnePlus Mobile में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा कोर MediaTek MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कीमत की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
Realme 9 Pro Plus Specifications
इस Realme Smartphone में 6.4 इंच Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 5G (6 nm) चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्थित है। 60W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
कीमत की बात की जाए तो Realme 9 Pro Plus के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
You Might Also Like
इन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 1 जनवरी से चलेगा WhatsApp
नई दिल्ली वॉट्सऐप एक पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। जिसके आज के वक्त में करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं। लेकिन...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...
पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट
नई दिल्ली अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल...
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...