मध्य प्रदेश

अंचल के स्वशासी कॉलेजों के बीच होंगे MOU छात्रों को मिलेगा लाभ

27Views

ग्वालियर। शासरिय केआरजी महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की पहल पर ग्वालियर-चंबल संभाग के चार  स्वशासी महाविद्यालयों के बीच एमओयू होगा।  आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए  उच्च शिक्षा संबंधी इंडीकेटर 7 से संबंधित अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने तथा विभिन्न स्वशासी महाविद्यालयों के नवाचारों के परस्पर आदान-प्रदान के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है।

बता दें कि  ग्वालियर-चंबल संभाग में केआरजी कालेज के अलावा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई उत्कृष्ट महाविद्यालय, ग्वालियर, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दतिया तथा अम्बाह कालेज, अम्बाह जिला मुरैना में यूजीसी की स्वशासी योजना संचालित हो रही है।  इन चारों स्वशासी महाविद्यालयों के एक क्लस्टर के निर्माण की योजना पर कार्य किया जा रहा।

इस क्लस्टर के माध्यम से चारों स्वशासी महाविद्यालय तथा उनके आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को स्थापित करने के लिये अकादमिक, सह-अकादमिक तथा गैर-अकादमिक क्षेत्रों में अपने-अपने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित कर सकेंगे। बेहतर परिणाम मिलने की स्थिति में इस क्लस्टर का ग्वालियर-चंबल संभाग के बाहर के स्वशासी महाविद्यालयों को भी सम्मिलित कर विस्तार किया जा सकेगा। इस संबंध में शीघ्र ही चारों महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा समन्वयक, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की बैठक केआरजी महाविद्यालय में आयोजित की जायेगी।  इससे पहले  केआरजी कॉलेज द्वारा  साधु वासवानी स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के रसायनशास्त्र विभाग के साथ एमओयू किया गया है। इस एम.ओ.यू. के माध्यम से दोनों महाविद्यालयों के रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षकों को अपने अकादमिक तथा शोध संबंधी कार्यों को पूर्ण करने में परस्पर सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा। इसमें शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के एक्सचेंज प्रोग्राम को भी सम्मिलित किया गया है। दोनों ही महाविद्यालय परस्पर साझेदारी से राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्टतापूर्ण सेमीनार, कांफ्रेंस, लेक्चर सीरीज, सिम्पोजियम तथा कार्यशालाओं का आयोजन कर सकेंगे।

admin
the authoradmin