मध्य प्रदेश

प्रदेश में दोनों डोज टीकाकरण का आंकड़ा 98 फीसदी हुआ

12Views

भोपाल
 प्रदेश में कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवाने वालों का आंकड़ा 98 फीसदी तक पहुंच गया है। प्रदेश में 5 करोड़ 49 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य का गया था। इसके मुकाबले पांच करोड़ 78 लाख 75 हजार यानी 105 फीसद को पहली और पांच करोड़ 41 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। सबसे पहले इंदौर ने सौ फीसद लोगों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्‍य हासिल किया था। इसके बाद भोपाल दोनों डोज टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने वाला प्रदेश का दूसरा जिला बना था। इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि दूसरी डोज से ज्यादातर वही लोग बचे हुए हैं, जिनका टीका लगवाने का समय नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अब कोई विशेष टीकाकरण अभियान तो नहीं चलाया जाएगा, लेकिन छूटे हुए लोगों को प्रेरित कर दोनों डोज पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस संबंध में एम्स भोपाल के पूर्व निदेशक और आइसर के प्रोफ़ेसर डॉ सरमन सिंह ने कहा कि 95 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीका लगने पर संपूर्ण टीकाकरण मान लिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें तीसरी लहर में कोरोना हो चुका है, उनके लिए यह बूस्टर डोज की तरह है। शुक्रवार को भोपाल में 8086 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

भोपाल में कोरोना के 261 मरीज मिले

उधर, भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 261 मरीज मिले हैं। कुल 4396 सैंपलों की जांच में इतने मरीज सामने आए हैं। इस तरह संक्रमण दर छह फीसद रही। इससे एक दिन पहले भोपाल में 4273 सैंपलों की जांच में 182 मरीज मिले थे। राहत की बात यह है कि सक्रिय मरीजों की तादाद लगातार घट रही है। भोपाल में कोरोना के फिलहाल 2144 सक्रिय मरीज हैं। इसमें 2063 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। यहां पर यह भी बता दें कि भोपाल में अब तक कुल 171284 मरीज मिल चुके हैं।

admin
the authoradmin