मेरठ
मेरठ में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है। मतदाता अधिक से अधिक अपने मत का उपयोग करें। इसके लिए निर्वाचन आयोग और मेरठ प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है। इस कड़ी में पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट में किया गया। इसके अलावा एक कार्यक्रम कमिश्नरी पार्क पर आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में चलाया गया। जिसमें जिलाधिकारी के बालाजी, अपर आयुक्त मेघा रूपम, प्रवीण अग्रवाल, सीडीओ शशांक चौधरी, एसपी ट्रैफिक सहित हर वर्ग की सैकड़ो की संख्या में आम जनता ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लेकर मतदान करने का संकल्प।
इस कार्यक्रम में मेरा शहर मेरी पहल से अमित अग्रवाल ,अमित नागर, विपुल सिंघल, आयुष गोयल, पियूष गोयल रहे मौजूद। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया की लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना आवश्यक है। मतदान हम सब का कर्तव्य है। सोच समझकर प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करें।
सभी प्रतिभागियों ने भाषण के माध्यम से मतदान का महत्व बताया भाषण प्रतियोगिता में जज की भूमिका में डॉ0 कंचन पुरी विभाग अध्यक्ष हिंदी विभाग आरजी डिग्री कॉलेज एवं युवा साहित्यकार निधीश त्यागी रहे। स्नेहा अग्रवाल को प्रथम,तन्मय राज को द्वितीय, श्रुति सिंह को तृतीय, इकरा मिर्जा एवं कपिल कुमार को प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चुना गया। कार्यक्रम का संचालन प्रिंस अग्रवाल ने किया। इसमें विशाखा, शिवांगी राजौरा, अक्षिता शर्मा आदि का प्रयास सराहनीय रहा। लक्ष्मी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
दिव्यांगों से मतदान करने की अपील
आज के कार्यक्रम में क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। सभी दिव्यांगजन अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपना योगदान दें। दिव्यांगता तन की नहीं होती बल्कि मन की होती है। विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्येक दिव्यांग मतदान अवश्य करें। दिव्यांग अमित शर्मा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए।
दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग
इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगजन को घर से मतदान करने की भी व्यवस्था की है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न अंग हैं। दिव्यांग जनों को लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
You Might Also Like
आजमगढ़ में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया एनकाउंटर में ढेर हो गया है।...
मुख्तार अंसारी की पत्नी पर कोर्ट का बड़ा एक्शन, धारा 82 के तहत जारी नोटिस
मऊ उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के खिलाफ न्यायालय ने अहम कदम...
थारू जनजाति के सशक्तिकरण पर योगी सरकार का फोकस
थारू जनजाति के सशक्तिकरण पर योगी सरकार का फोकस 371 समूह गठित, हर समूह को 30 हजार रिवॉल्विंग फंड और...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे
गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से...