मनोरंजन

कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस जता रहे नाराजगी

11Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।  हाल ही में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर वो पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि अगर ये सब नहीं रोका गया तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस नाराजगी जता रहे हैं। अभिनेत्री ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत का एक वीडियो डाला है। यह वीडियो किसी होटल का है  जहां कंगना पत्रकारों को पोज दे रही होती है। इस दौरान वेटर ने एक ट्रे पकड़ा हुआ होता है जिसमें केक के कई टुकड़े रखे होते हैं। की प्लेट होती हैं। कंगना एक टुकड़ा उठाती हैं और अपने मुंह के पास ले जाती हैं। तस्वीर क्लीक कराने के बाद वो केक को फिर से उसी ट्रे में रख देती हैं। कंगना के इस हरकत को देखकर फैंस गुस्से में हैं।

फैंस कर रहे हैं ट्रोल
वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं। उनका मानना है कि कोरोना महामारी में कोई ऐसा कैसे कर सकते हैं। एक यूजर ने कहा, 'कोरोना के वक्त में वो कैसे केक को दूसरे केक के साथ रख सकती हैं। एक ने कहा, ' उन्होंने अपने हाथ से उठाया..मुंह के पास ले गई सांस ली और फिर रख दी अब इस खराब पीस को कोई और खाएगा।' एक ने कहा कि केक में बदबू आ गई होगी। वहीं एक ने कहा कि सोच रहा हूं कि इस बदबूदार केक को किसने खाया होगा।

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भड़की कंगना
बता दें कि हाल ही में कंगना ने पोस्ट लिखकर पंजाब के सीएम पर जुबानी वार करते हुए कहा था कि पंजाब में जो भी हुआ वह शर्मनाक है। आदरणीय प्रधानमंत्री लोकतंत्र से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं। उन पर अटैक हर भारतीय पर अटैक है… यह हमारे लोकतंत्र पर भी अटैक है, पंजाब आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है अगर हमने उनको अब नहीं रोका तो राष्ट्र को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

admin
the authoradmin