उत्तर प्रदेश

अंडरपास बनाने को डीआरएम से मिले पूर्व सांसद

8Views

वाराणसी।  
बनारस रेलवे स्टेशन के पास बंद किए गए समपार फाटकों की जगह अंडरपास बनाने की मांग पर पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा ने पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम से मुलाकात की। पूर्व सांसद के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्रीय नागरिक भी थे। नागरिकों ने डीआरएम को फाटक बंद होने से बढ़ी समस्याओं के बारे में बताया।

पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि इससे पहले भी मंडुवाडीह, बीएलडब्ल्यू और लहरतारा के नागरिकों की समस्याओं को लेकर पत्राचार किया गया है। गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम रामाश्रय पांडेय से मिलकर बनारस स्टेशन के बंद समपार फाटक संख्या 3ए (वाराणसी कैंट जं. की तरफ) और 4ए (हरदत्तपुर स्टेशन की तरफ) अंडरपास बनाने की मांग की गई। इन फाटकों के बंद होने से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसके साथ ही छोटे व्यवसायियों, ठेला, रेहड़ी और पटरी के दुकानदारों का कारोबार खत्म हो गया है। नई जगह नहीं मिल पाने से वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर यहां अंडरपास का निर्माण होना चाहिए। डीआरएम ने कांग्रेससजन के साथ आए स्थानीय लोगों की समस्याओं को विस्तार से सुना और उन्हें उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर जेपी तिवारी, अशोक पांडेय, रईस अहमद, गिरीश पांडेय, अमित तिवारी, आशीष पांडेय, सतीश पांडेय आदि उपस्थित थे।

admin
the authoradmin