रायपुर
प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है। यहां कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इसकी जद में अब तक 15 फीसद बच्चे आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में 1000 से अधिक होम आइसोलेशन मरीजों में 150 से अधिक संक्रमित मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है। यानी 15 फीसद से अधिक मरीज बच्चे हैं। राजधानी में दूसरी लहर की स्थिति पर गौर करें तो 9000 से अधिक बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। ऐसे में चिकित्सा विशेषज्ञों ने बच्चों को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए आयुर्वेद अस्पताल में विशेष यूनिट तैयार है। 60 आइसीयू समेत 300 बिस्तरों के इस अस्पताल में सामान्य के साथ ही गंभीर संक्रमित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
अस्थायी कोविड अस्पताल आज से शुरू
कलेक्टर सौरभ कुमार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए फुंडहर व उपरवारा नवा रायपुर में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। बता दें कि फुंडहर में 300 बिस्तरों का कोविड अस्पताल बनाया गया है। यह संक्रमित मरीजों को आज जनवरी से रखना प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसी तरह आयुष यूनिवर्सिटी उपरवारा के विंग-ए और विंग-बी में 230-230 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। यहां कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल आक्सीजन के दो प्लांट स्थापित किए गए है। इसमें विंग-ए में स्थापित आक्सीजन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट व विंग बी में 2800 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादन करेगा।
जिला स्तर पर कोरोना मरीजों के लिए तैयार बिस्तर
जिला अस्पताल – 80
फुंडहर – 280
माना – 160
आयुष विवि – 460
प्रदेश व रायपुर जिले में संक्रमितों के आंकड़ों पर नजर
तारीख राज्य रायपुर
27 दिसंबर 49 5
28 दिसंबर 69 13
29 दिसंबर 106 12
30 दिसंबर 150 28
31 दिसंबर 190 51
01 जनवरी 279 73
02 जनवरी 290 90
03 जनवरी 698 222
04 जनवरी 1059 343
05 जनवरी 1615 491
बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण
जिले में करीब 1000 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। इनमें से 150 से अधिक मरीज 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है। बच्चों को लेकर विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। जिला स्तर पर बच्चों के इलाज के लिए आयुर्वेद अस्पताल में विशेष यूनिट तैयार है।
– डा. निलय मोझरकर, शिशु रोग विशेषज्ञ, (इंचार्ज, स्पेशल पीडियाट्रिक यूनिट, आयुर्वेद अस्पताल परिसर)
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से...
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
धमतरी जिले के ग्राम सिरसिदा में युवक की रातभर बेदम पिटाई से उसकी मौत हो गई. धान चोरी करने वाले...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...