देश

कर्नाटक: चिकमगलुरु जिले का स्कूल बना कोरोना का नया क्लस्टर, 43 छात्र मिले पॉजिटिव

114Views

नई दिल्ली
कर्नाटक में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। रविवार को चिकमगलुरु जिले में एक और कोरोना क्लस्टर सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए क्लस्टर की पहचान बालेहोन्नूर के पास सीगोडु में जवाहर नवोदय स्कूल में की गई है। स्कूल में कर्मचारियों और छात्रों समेत कुल 418 लोगों का टेस्ट किया गया था, जिसमें पहले दिन तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले थे, लेकिन रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 43 पहुंच गया। रविवार को 40 और छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अधिकारियों की माने तो स्कूल में जितने भी मामले सामने आए हैं उसमें से अधिकांश असिम्प्टोमैटिक हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल को अलगे 15 दिन के लिए सील कर दिया गया है। सभी संक्रमितों को परिसर के भीतर ही अलग-अलग ब्लॉकों में रखा गया है और सभी पर लगातार नजर रखी जा रही है। एक दिन पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का हवाला देते हुए कहा है कि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3 या फिर उससे अधिक केस सामने आते हैं उसे एक क्लस्टर माना जाएगा। अधिकारियों के अनुमान जताया है कि क्लस्टर वाले क्षेत्रों में और लोगों टेस्ट किए जाने पर मामलों की संख्या बढ़ सकती है। बता दें कि चिकमगलुरु के अलावा शिवमोगा जिले में भी एक स्कूल के 29 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

admin
the authoradmin