NLIU: परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले प्रोफेसरों पर एक्शन, कार्रवाई की उम्मीद
भोपाल
राष्टÑीय विधि संस्थान विवि (एनएलआईयू) के प्रोफेसर और अधिकारियों ने 226 विद्यार्थियों की बीएएलएलबी डिग्री में फर्जीवाड़ा कराया है। उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए पूर्व हाईकोर्ट के जज अभय कुमार गोहिल ने अनुशंसा तक की थी, जिसमें से एक्शन सिर्फ एक पर ही लिया गया। शेष पर एक्शन लेने के लिए अब एक कमेटी और गठित की जाएगी, जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए एनएलआईयू को विधिक सलाह लेना होगी।
एनएलआईयू में कार्यरत डॉ. गयूर आलम, डॉ. कविता सिंह, विनय कुमार, प्रो यूपी सिंह, प्रो तपन मोहंती, धीरेंद्र कुमार सिंह, नारायण सिंह, सी राजेश्वर, अरीफ उद्दीन अहमद खान, कमलेश श्रीवास, रवि पांडे, आरकेएस गौतम, अंकित शर्मा और मोनिका राजे एक दशक तक चले परीक्षाओं के फर्जीवाड़े में भागीदारी की है। पूर्व हाईकोर्ट जज गोहिल की जांच रिपोर्ट में उक्त अधिकारी व प्रोफेसरों पर एक्शन लेने को कहा गया है। सामान्य परिषद की बैठक में उक्त सभी अधिकारी और प्रोफेसरों को नोटिस तक दिए गए। इसके अलावा गत दिवस हुई बैठक में उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी गठित करने की अनुमति दी गई है।
कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद एनएलआईयू विधिक सलाह लेगी। इसके बाद दोषी प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट के पूर्व जज की जांच रिपोर्ट की एक प्रति प्रदेश टुडे कार्यालय में प्रस्तुत है। इसमें उक्त सभी प्रोफेसर और अधिकारियों के नाम उजागर हो रहे हैं।
पूर्व जज गोहिल ने एनएलआईयू के बिगड़े परीक्षा सिस्टम को सुधारने की अनुशंसा जरूर की थी, जिसमें ज्यादा सुधार नहीं हो सका है। ऐसी जानकारी दी जा रही है कि अनुशंसा का पूर्णता से पालन नहीं किया गया है। इसके चलते दोबारा से परीक्षाओं में गड़बड़ी होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। परीक्षाओं में गड़बड़ी करने पर सिर्फ रंजीस सिंह पर ही कार्रवाई करते हुए बर्खास्त किया गया। जबकि उसकी मिलीभगत में शामिल प्रोफेसर और अधिकारी एनएलआईयू में सेवाएं दे रहे हैं।
You Might Also Like
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण
टीकमगढ़ ज़िला टीकमगढ़ के अंतर्गत लिधौरा खास के अंतर्गत विद्युत मण्डल पहुंचकर अलग अलग समस्याओं का निपटारा लेकर लगभग दर्जन...
अटल जी के सपने को मोदी जी करेंगे साकार केन – बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से ..
छतरपुर राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा आयोजित आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते...
धारदार चाकू लिए लोगों को डरा धमका रहा था पूर्व जिला बदर बदमाश, पैदल पेट्रोलिंग करते हुए रंगनाथ नगर पुलिस ने दबोचा
कटनी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के दौरान रंगनाथ...
छत्तीसगढ़-रायगढ़ में कार चालक ने बछड़े को टक्कर मारकर घसीटा, गायों ने दौड़ाकर गाड़ी को रोका
रायगढ़। मां आखरी मां होती है और एक मां अपने बच्चे से कितना प्यार करती है, इसकी कई मिसालें अब...