चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वीवो ने इसे पॉपुलर Y-सीरीज में पेश किया है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Y71t दिया गया है. इस फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है.
Vivo Y71t को चीन में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) रखी गई है. फोन को दो कलर ऑप्शन मिराज और मिडनाइट ब्लू में पेश किया गया है.
फोन को अभी प्री-ऑर्डर के लिए चीन में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी. भारत लॉन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. Vivo Y71t के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 20:9 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
ये डिस्प्ले वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ दिया गया है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 और दूसरे स्पेक्स दिए गए हैं. Vivo Y71t में 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये Android 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर चलता है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ दिया गया है.
इसके रैम को 4GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. इसके रियर में 64-मेगापिक्सल के साथ एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,000mAh की बैटरी 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
You Might Also Like
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर एमपी घूमने आए, दो दिनों तक रहेंगे
खरगोन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को प्रशंसकों की भीड़ में घिर गए। उनका कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया।...
मोबाइल-लैपटॉप से नजर हो रही कमजोर? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, चश्मे से बच पाएंगे
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और मोबाइल-लैपटॉप की लगातार स्क्रीन टाइम ने सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर ही डाला...
T20 World Cup 2026: धोनी को BCCI का बड़ा ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने ली चुटकी
इंदौर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ा ऑफर दिया है। ऐसी खबरें...
भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत, जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत बने हीरो
पटना बिहार के राजगीर में खेले जा रहे एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है....