नई दिल्ली
कोरोना और प्रदूषण के चलते रामलीला समितियों ने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों के आकार को कम कर दिया है। दशहरे पर कहीं 10 फीट तो कहीं 50 से 55 फीट लंबे पुतलों का दहन होगा। प्रदूषण के चलते पुतलों में पटाखों का इस्तेमाल नहीं होगा। इसके कारण पटाखों की आवाज के लिए डिजिटल आतिशबाजी की व्यवस्था होगी। कुछ जगह वर्चुअल तौर पर भी पुतले दहन होंगे।
लालकिला मैदान: 80 फीट तक कम हुआ आकार
लालकिला मैदान में रामलीला का आयोजन करने वाले लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी और प्रदूषण के चलते पुतलों की लंबाई 30 फीट कर दी गई है। महामारी से पहले तक इनकी लंबाई 110 फीट तक होती थी। लेकिन, इस वर्ष मंचन को लेकर जो निर्देश हैं उसके अनुसार ही पुतले का आकार भी रखा गया है। रावण दहन के दौरान पटाखों का प्रयोग नहीं होगा। उन्होंने बताया कि दर्शक डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देख सकेंगे। पटाखों की जगह रिकॉर्ड की गई आवाज का प्रयोग किया जाएगा। स्क्रीन पर डिजिटल आतिशबाजी दिखेगी।
मुख्यमंत्री अतिथि होंगे
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि दशहरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अतिथि के तौर पर उपस्थिति होंगे। उनके कार्यालय की तरफ से निमंत्रण स्वीकार करने के बारे में जानकारी दी गई है। दोपहर 2 बजे से लीला का शुभारंभ होकर शाम छह बजे पुतला दहन होगा।
लालकिला मैदान के 15 अगस्त पार्क में नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंत्री प्रकाश बराठी ने बताया कि दशहरा के दिन वर्चुअल पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए बड़ी स्क्रीन लगी होगी, जिस पर वर्चुअल पुतलों का दहन दिखाया जाएगा। स्क्रीन पर दर्शक डिजिटल आतिशबाजी भी देख सकेंगे। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
सीबीडी ग्राउंड: 75 फीट से घटी ऊंचाई
सीबीडी ग्राउंड में रामलीला का आयोजन करने वाले श्रीबालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष पुतलों का आकार 40 से 50 फीट के बीच रखा गया है। पहले लंबाई 75 फीट तक होती थी। साथ ही डिजिटल आतिशबाजी की जाएगी। दशहरा कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और पूर्वी निगम के महापौर अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।
शास्त्री पार्क: 50 की जगह 35 फीट ऊंचाई
शास्त्री पार्क में रामलीला का आयोजन करने वाले विष्णु अवतार रामलीला कमेटी के महामंत्री दिवाकर पांडेय ने बताया कि दुराचार, आतंकवाद और कोरोना के रूप में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला जलाएंगे। पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगी है, इसलिए डिजिटल आतिशबाजी करेंगे। पुतला दहन के दौरान तकनीक की मदद से पटाखों की आवाज सुनाएंगे। पुतलों की लंबाई 35 फीट रखी गई है। पहले यह 50 फीट की लंबाई के पुतले जलाते थे। उन्होंने बताया कि पुतला का आकार छोटा होने के बावजूद दोगुने से ज्यादा रुपये खर्च हुए है। टैगोर गार्डन स्थित तितारपुर में शाम छह बजे पुतला दहन कार्यक्रम होगा।
करोलबाग: 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था
करोलबाग स्थित अजमल खां पार्क में आयोजित होने वाली श्रीसनातन धर्म लीला समिति के मंत्री प्रवीण कपूर ने बताया कि मैदान में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए 500 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। खड़े होकर लीला देखने की अनुमति नहीं है। पुतलों की ऊंचाई को 30 फीट तक घटा दिया है। 50-55 फीट के आकार वाले तीनों पुतले जलाएंगे। पहले इनकी ऊंचाई 85 फीट तक होती थी। समिति के मंत्री ने कहा कि पुराने मजदूरों से पुतलों का निर्माण कराया गया है, इसलिए पुतलों के निर्माण पर ज्यादा लागत नहीं आई है।
You Might Also Like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवाड़ी और टीकमगढ़ में जन कल्याण पर्व में होंगे शामिल
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले में जनकल्याण पर्व में शामिल होंगे। इन जिलों में केन-बेतवा...
उज्जैन को तकनीकी, संस्कृति और आर्थिक शक्ति का बनायेंगे केन्द्र : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज का दिन उज्जैन के निवासियों के लिए और हम सबके...
भाजपा ने पश्चिम बंगाल के अस्पतालों से की मांग, बांग्लादेशियों का न करो इलाज, देश पहले आता है
कोलकाता बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा जारी है। एक के बाद एक हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा...
भारत पहली बार एक स्वदेशी रॉकेट का उपयोग करके अंतरिक्ष में जैविक प्रयोग कर रहा, गगनयान मिशन में होगा मददगार
नई दिल्ली भारत पहली बार एक स्वदेशी रॉकेट का उपयोग करके अंतरिक्ष में जैविक प्रयोग कर रहा है। ध्रुवीय उपग्रह...