IPL 2021: गौतम गंभीर बोले- ना ऋषभ पंत ना श्रेयस अय्यर, इस खिलाड़ी को अगले सीजन में करनी चाहिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी। 2021 के पहले फेज में अय्यर चोट के चलते नहीं खेल पाए थे, ऐसे में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी गई थी, इसके बाद दूसरे फेज में अय्यर की टीम में तो वापसी हुई, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने पंत को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला लिया। पंत की कप्तानी में टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ में पहुंची और दोनों क्वॉलीफायर मैच गंवाकर टूर्नामेंट से आउट हो गई और तीसरे नंबर पर ही उन्हें संतोष करना पड़ा। 2022 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा इसको लेकर काफी बहस हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके गौतम गंभीर ने बताया कि किस खिलाड़ी को टीम की कप्तानी करनी चाहिए। गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम सुझाया है, उसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा। गंभीर के हिसाब से आर अश्विन को अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है।
गंभीर से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली कैपिटल्स को अश्विन को रिटेन करना चाहिए तो गंभीर ने कहा, 'देखिए मैं अश्विन का बहुत बड़ा फैन है, क्योंकि वह दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। हो सकता है यह सुनकर अजीब लगे और शायद मैं ही ऐसा सोचता हूं, लेकिन अगर मैं होता तो अगले सीजन में मैं अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाता।' इस मामले में जब वीरेंद्र सहवाग और आशीष नेहरा से सवाल किया गया, तो इन दोनों की राय बिल्कुल अलग थी।
नेहरा और सहवाग के मुताबिक पंत को ही अगले सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करनी चाहिए। दोनों ने कहा कि पंत ने कप्तान के तौर पर कुछ अच्छे फैसले लिए और करीबी मैचों में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला होगा। आर अश्विन की बात करें तो वह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं।
You Might Also Like
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई दी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑफ-स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन को उनके शानदार करियर...
बुमराह को लेकर कोंस्टास कुछ ज्यादा नहीं सोच रहे
मेलबर्न युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास इस समय अपने ऊपर जसप्रीत बुमराह के वीडियो देखकर दबाव नहीं बनाना चाह रहे। 26...
भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट
मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, क्योंकि कथित तौर पर भारतीय...